झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीहः मुखिया ने की पीड़ित परिवार की आर्थिक मदद, बिजली करंट से हुई थी युवक की मौत - गिरिडीह में पीड़ित परिवार की आर्थिक मदद

गिरिडीह में बिजली करंट की चपेट में आने से मृत शेषनाथ दास के परिजनों का स्थानीय मुखिया संतोष रजक ने आर्थिक सहयोग किया है. मुखिया ने बताया कि परिवार की माली हालत को देखते हुए सहयोग किया गया है.

mukiya helped victim family financially
पीड़ित परिवार की आर्थिक मदद

By

Published : Oct 6, 2020, 6:40 AM IST

गिरिडीह: जिले के बगोदर थाना क्षेत्र के संतुरपी में बिजली करंट की चपेट में आने से शेषनाथ दास की मृत्यु हो गई थी. इस मामले में पीड़ित परिजनों का स्थानीय मुखिया संतोष रजक ने आर्थिक सहयोग किया है. उन्होंने खाद्य सामग्री के साथ-साथ अन्य सामान भी उपलब्ध कराए हैं.

पीड़ित परिजनों को आर्थिक मदद

मुखिया संतोष रजक ने बताया कि परिवार की माली हालत को देखते हुए सहयोग किया गया है. उन्होंने सोमवार को आश्रित परिजनों से मुलाकात कर आर्थिक मदद की है. मुखिया ने स्व शेषनाथ दास के परिजनों को दस हजार रुपये नगद सहित 50 किलो आटा और 50 किलो चावल सहित अन्य सामान सहयोग के रूप में दिया है. मौके पर वार्ड सदस्य कृष्णा दास, सुनील दास, सुखदेव दास, विकास पासवान, जय प्रकाश राम, मनोहर माली, पिंटू वर्मा, सुरेश माली, सुजीत शर्मा, राजू साव आदि उपस्थित थे.

इसे भी पढ़ें-रांचीः हिनू पुल के पास बाइक सवार महिला की चेन झपट भागे, रोस्पा टावर की कैंटीन में युवक को मारा चाकू

क्या था पूरा मामला

बता दें कि बगोदर के संतुरपी के रहने वाले शेषनाथ दास की एक अक्टूबर को बिजली करंट से मौत हो गई थी. वह खेडुआ नदी में नहा रहा था. इसी दौरान हाई टेंशन बिजली तार टूटकर गिर गया था. बिजली की तार ने उसे अपनी चपेट में ले लिया था, जिससे उसकी मौत हो गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details