गिरिडीह:जिले में खरगडीहा के मुखिया चिना खान ने पंचायत के अंतर्गत आने वाले सभी गांव के 70 प्रवासी मजदूरों के बीच राशन वितरण किया गया. इस अवसर पर चिना खान ने कहा कि झारखंड सरकार की ओर से कोरोना की मार झेल रहे प्रवासी मजदूर भूख से प्रभावित न हो इसलिए मुखिया के माध्यम से राशन वितरण कराया जा रहा है, जिन्हें राशन कार्ड के अभाव में राशन नहीं मिल रहा है उसे राशन मुहैया कराया जाएगा.
मुखिया ने कहा कि जिस प्रवासी मजदूरों के परिवार का राशनकार्ड में नाम दर्ज है और हर महीने राशन ले रहें हैं, वैसे लोगों को सूखा राशन का लाभ नहीं दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि विभाग से मांग की गई है की खरगडीहा पंचायत में सैंकड़ों प्रवासी मजदूरों को राशन कार्ड में नाम नहीं है, इन्हें भी इस योजना से जोड़ा जाए और सूखा राशन उपलब्ध कराया जाए.