गिरिडीह: जिले के बगोदर प्रखंड के हेसला पंचायत की मुखिया हिना परवीन ने कोरोना संक्रमण पर गंभीरता दिखाई है. मुखिया ने लॉकडाउन का पालन नहीं करने वालों को डंडे से खदेड़ा है.
दरअसल गांव के एक मैदान में कुछ बच्चे और युवक क्रिकेट खेल रहे थे. जिसे देखकर महिला मुखिया भड़क गई. मुखिया ने क्रिकेट खेल रहे सभी को डंडे से खदेड़ा साथ ही उन्हें घर में रहने की सलाह दी. मुखिया गांव के लोगों से लॉकडाउन का लगातार पालन करने की अपील कर रही है.