झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Accused Police Officer: हत्या के प्रयास के आरोप से घिरे जमादार, गर्भवती दूसरी पत्नी ने किया केस - एएसआई सतेंद्र पासवान

गिरिडीह में पुलिस पदाधिकारी पर आरोप लगा है, उसपर पत्नी की हत्या के प्रयास का आरोप लगा है और ये इल्जाम उन्हीं की दूसरी पत्नी ने लगाया है. एएसआई सतेंद्र पासवान के साथ उसकी पहली पत्नी व एक अन्य महिला भी पर भी गंभीर आरोप लगा है. अब कार्रवाई में पुलिस विभाग जुट गया है.

Police officer accused for attempt to murder of wife in Giridih
गिरिडीह में पुलिस अधिकारी पर पत्नी की हत्या के प्रयास का आरोप

By

Published : Mar 12, 2023, 6:42 AM IST

गिरिडीहः जिला का एक पुलिस पदाधिकारी अपनी दूसरी पत्नी की हत्या के प्रयास के आरोप से घिर गया है, आरोप जहर देने का है. आरोपी पुलिस विभाग में सहायक अवर निरीक्षक पर पदस्थापित है.

इसे भी पढ़ें- Palamu News: बसपा के प्रदेश अध्यक्ष के भतीजे पर पलामू में दर्ज हुई एफआईआर, पूर्व प्रमुख को धमकी देने का आरोप

गर्भवती दूसरी पत्नी ने जहर देने का आरोप लगाया है. सहायक अवर निरीक्षक वर्तमान में मुफ्फसिल थाना में पदस्थापित है जबकि पीड़ित महिला अस्पताल में इलाजरत है. एएसआई सतेंद्र पासवान की पहली पत्नी संध्या पासवान और एक अन्य महिला पर भी पीड़ित ने पेट पर लात मारकर गर्भ में पल रहे बच्चे को नष्ट करने के प्रयास का आरोप लगाया है. पीड़िता ने इस संबंध में धारा 154 (3) दप्रस 1973 के तहत गिरिडीह के एसपी को कार्रवाई के लिए आवेदन भी दिया है.

धोखे से रचाई शादीः पीड़िता जमुआ थाना इलाके के एक गांव की है. इनका कहना है कि सत्येंद्र पासवान पूर्व में धनवार थाना में पदस्थापित थे. वर्ष 2019 को धनवार थाना आने जाने के क्रम में परिवार के सदस्यों से उसका नंबर सतेंद्र ने लिया था. इसके बाद व्हाट्सएप कॉलिंग से दोनों की दोस्ती हुई. सतेंद्र ने खुद को अविवाहित बताया और झांसा देकर उसके साथ शारिरिक संबंध भी स्थापित कर लिया. वर्ष 2020 में दोनों की शादी बाबा धाम में हुई. इसके बाद दोनों साथ में ही किराए के मकान में रहने लगे. वर्ष 2021 में वह गर्भवती हो गई. सतेंद्र ने भ्रूण की जांच करवाया और लड़की पाकर गर्भपात भी करवा दिया. जनवरी 2023 में वह पुनः गर्भवती हो गई. यह बात जानने के बाद फिर से गर्भपात करवाने का दबाव बनाया जाने लगा और मना करने पर जान से मारने की धमकी दी गई.

अचानक किया हमलाः शनिवार को उसका पति सतेंद्र उसके किराए के मकान पर आया. सतेंद्र के साथ गढ़वा की संध्या पासवान और रांची की भावना पंडित भी आई. यहां पता चला कि संध्या सतेंद्र की पहली पत्नी है. तीनों ने उसपर हमला कर दिया, गर्भ को नष्ट करने के लिए पेट पर वार किया गया. इस दौरान सतेंद्र ने अचानक जहर की शीशी उसके मुंह में डाल दिया. इस बीच शोर सुनकर मकान मालिक व अन्य आये तो तीनों भाग गए, बाद में उसे अस्पताल लाया गया. इस विषय पर आरोपी जमादार से उनका पक्ष लेने का प्रयास किया गया लेकिन उन्होंने कुछ भी कहने से साफ इनकार कर दिया.

होगी कार्रवाई- डीएसपीः इस विषय पर डीएसपी संजय राणा ने कहा कि महिला ने गंभीर आरोप सहायक अवर निरीक्षक सतेंद्र पासवान पर लगायी है. महिला थाना प्रभारी को आवश्यक निर्देश दिया गया है. इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर दोषी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details