झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

टकराव की आशंका के बीच MPL ने उठाया कोयला, ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन ने कहा- पेट पर मारी गई है लात - coal offtake in giridih

गिरिडीह में कोयला उठाव को लेकर पिछले कई दिनों से तनाव की स्थिति बनी हुई है. इस तनाव के बीच मैथेन पवार लिमिटेड ने कोयले का उठाव किया. इस दौरान ट्रक ऑनर्स ने जमकर नारेबाजी की और इस उठाव को गलत बताया.

mpl-picks-up-coal-amid-fears-of-conflict-in-giridih
टकराव की आशंका के बीच MPL ने उठाया कोयला

By

Published : Sep 14, 2021, 8:02 PM IST

गिरिडीहःमैथेन पवार लिमिटेड ( MPL) के अधिकारी और कर्मी मंगलवार को दल-बल के साथ कोयला उठाव करने पहुंचे. इससे काफी तनाव की स्थिति बनी रही. एक तरफ कोयला उठाव करने के लिए सैकडों समर्थकों का जमावड़ा रहा, तो कोयला उठाव का विरोध कर रहे ट्रक ऑनर्स भी धरनास्थल पर डटे रहे. स्थिति को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस की तैनाती की गई. रिमझिम बारिश के बीच घंटों तनाव की स्थिति रही. इसके बावजूद एमपीएल ने कोयला उठाव कार्य शुरू कर दिया.

यह भी पढ़ेंःकोयला उठाव पर तनाव, मजदूर और ट्रक ऑनर्स ने शुरू की पहरेदारी

एमपीएल के कोयला उठाव का सीधा विरोध तो ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन ने नहीं किया, लेकिन धरनास्थल पर ही जमकर नारेबाजी की. ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन के आंदोलन को समर्थन करने भाकपा माले राज्य कमिटी सदस्य राजेश यादव, भाकपा माले विधानसभा प्रभारी राजेश सिन्हा भी पहुंचे. दोनों ने कहा कि पुलिस प्रशासन व बड़ी संख्या में बाहरी लोगों को लाकर एक सुनियोजित साजिश के तहत कोयला उठाव किया गया है. वहीं, आजसू नेता सह एसोसिएशन के सदस्य कम्पू यादव ने कहा कि अपने अधिकार के लिए वे आत्मदाह करने से भी पीछे नहीं हटेंगे.

देखें पूरी खबर
मजदूर हित में हो रहा है उठाव: गुड्डू

कोयला उठाव कर रही जय माता दी रोडवेज की तरफ से गुड्डू सिंह ने कहा कि भारत सरकार की ओर से 1992 टन कोयल उठाव के लिए आवंटित किया गया है. आवंटित कोयले का उठाव किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मजदूर हित में उठाव कार्य शुरू किया गया है.

सुरक्षा की थी पूरी व्यवस्था

कोयला उठाव को लेकर तनाव की बनी स्थिति को देखते हुए सदर एसडीपीओ अनिल सिंह, गांडेय पुलिस निरीक्षक रत्नेश मोहन ठाकुर, नगर थाना प्रभारी रामनारायण चौधरी, पचम्बा थाना प्रभारी नीतीश कुमार के साथ कई पुलिस अधिकारी, दंडाधिकारी और पुलिस जवान कोयला उठाव स्थल पर डटे रहे. एसडीपीओ ने कहा विधि व्यवस्था को लेकर पुलिस बल की तैनाती की गई थी.


सीसीएल के अधिकारी भी रहे उपस्थित

सीसीएल ढोरी एरिया के स्टाफ ऑफिसर पर्सनल प्रतुल कुमार, परियोजना पदाधिकारी एसके सिंह, एरिया सेल्स मैनेजर और ओपेनकास्ट के मैनेजर जीएन बेले भी उपस्थित रहे. अधिकारियों ने कहा कि आवंटित कोयला का उठाव किया गया है. कोलियरी की ओर से पर्याप्त कोयला का प्रोडक्शन भी किया जा रहा है. बता दें कि एमपीएल को कोयला उठाव करने के लिए आवंटन मिलने के बाद से गिरिडीह में ट्रक ऑनर्स ने विरोध शुरू कर दिया था. एक पखवाड़े से धरना दिया जा रहा है. इसके बावजूद कोयले का उठाव किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details