झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सांसद ने लगाया जनता दरबार, सुनी लोगों की फरियाद

गिरीडीह में सांसद चन्द्र प्रकाश चौधरी ने जनता दरबार लगाया. इस दौरान लोगों ने उनके समक्ष व्यक्तिगत और सार्वजनिक समस्याओं के समाधान की मांग की. इसके पहले सांसद ने जितकुंडी और हेठ टोला में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत साढ़े चार किलो मीटर तक सड़क का शिलान्यास किया.

योजनाओं का शिलान्यास करते सांसद

By

Published : Aug 19, 2019, 11:31 PM IST

गिरिडीह/डुमरी: सांसद चन्द्र प्रकाश चौधरी ने सोमवार को डुमरी किसान भवन में जनता दरबार लगा कर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना. प्रखंड के दूर-दराज गांवों से आए दर्जनों लोगों ने सांसद के समक्ष व्यक्तिगत और सार्वजनिक समस्याओं को रखकर समाधान की मांग की. इस जनता दरबार में पानी, बिजली, वृद्धा पेंशन का मामला छाया रहा.

देखें पूरी खबर

सार्वजनिक समस्याओं के समाधान की मांग
गिरिडीह सांसद चन्द्र प्रकाश चौधरी ने ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान के लिए संबधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. बता दें कि जनता दरबार में लोगों ने पैकाटांड़ पुराना पोस्ट ऑफिस से जीटी रोड तक नाली निर्माण कराने, असुरबांध में बैजनाथ रजक के घर से करबला तक पीसीसी पथ निर्माण कराने, मंझलाडीह में नल लगवाने, डुमरियाटांड तालाब का जीर्णोद्धार कराने और कुलगो जीटी रोड से चीनो तक सड़क की मरम्मति कराने की मांग की.

ये भी पढ़ें-जमशेदपुर में पंचायत भवन न होने से लोग होते हैं परेशान, बरगद के पेड़ के नीचे लगता है दरबार

2 करोड़ 38 लाख की सड़क का शिलान्यास
वहीं, डुमरी और जामतारा से आए ग्रामीणों ने ग्रामीण जलापूर्ति योजना के चार महीने से बंद होने की शिकायत करते हुए तत्काल चालू कराने की मांग की. ग्रामीणों की शिकायत पर सांसद ने मौके पर कई सबंधित आधिकरियों को फोन कर आवश्यक निर्देश दिए. इसके अलावे जनता दरबार में वृद्धा और विधवा पेंशन नहीं मिलने की शिकायत कई लोगों ने की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details