गिरिडीह: भारत में कोरोना वायरस के प्रतिकूल प्रभाव के प्रबंधन के लिए 2020-21 और 2021-22 के लिए सांसदों को मिलने वाले MPLAD फंड को अस्थाई तौर पर निलंबित कर दिया गया है. भारत सरका के इस निर्णय का कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी ने स्वागत किया है.
सांसद फंड निलंबन: कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी ने भारत सरकार के निर्णय का किया स्वागत - कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी
भारत में 2020-21 और 2021-22 के लिए सांसदों को मिलने वाले MPLAD फंड को अस्थाई तौर पर निलंबित कर दिया गया है. भारत सरका के इस निर्णय का कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी ने स्वागत किया है.
कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी
दो साल के लिए MPLAD फंड के 7900 करोड़ रुपए का उपयोग भारत की संचित निधि में किया जाएगा. इस निर्णय का कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी ने स्वागत किया है. अन्नपूर्णा ने कहा कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में पूरा देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ खड़ा है. उनका हर निर्णय देशहित में है. उन्होंने कहा कि देशहित में यदि और भी कड़े निर्णय लेने की आवश्यकता पड़े तो पूरा देश उनके साथ खड़ा है.