झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

BJP सांसद अन्नपूर्ण देवी ने कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक, 65 प्लस के लक्ष्य को लेकर नेताओं को दिए मंत्र - अन्नपूर्णा देवी ने कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक

झारखंड में विधानसभा चुनाव चुनाव नजदीक है. बीजेपी ने अपने 65 प्लस के लक्ष्य को पूरा करने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. इसी क्रम में सांसद अन्नपूर्णा देवी ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की, जिसमें चुनाव को लेकर रणनीति बनाई गई.

सांसद अन्नपूर्ण देवी ने कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक

By

Published : Sep 26, 2019, 10:31 PM IST

गिरिडीह: कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी ने तिसरी में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने विधानसभा चुनाव 2019 में 65 पार के लक्ष्य को पूरा करने पर जोर दिया. इससे पहले तिसरी प्रखंड कमेटी के कार्यकर्ताओं ने सांसद का गर्मजोशी से स्वागत किया.

देखें पूरी खबर

कार्यक्रम के बाद अन्नपूर्णा देवी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में जिस तरह पीएम मोदी को सपोर्ट करते 300 का आंकड़ा पार किया गया है, ठीक उसी प्रकार झारखंड में भी विधानसभा के चुनाव में मेहनत करके 65 पार के लक्ष्य हासिल करना है. उन्होंने कहा कि बीजेपी ही देश हित के लिए काम कर रही है. देश के गरीब किसान, मजदूर, महिलाओं के कल्याण को लेकर रघुवर सरकार भी बेहतर काम कर रही है.

इसे भी पढ़ें:-कांग्रेस का जनाक्रोश प्रदर्शन, सरकार पर जनता को लूटने का लगाया आरोप

अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि जनता इस बार बीजेपी को फिर से राज्य की सत्ता सौंपने का मूड बना चुकी है. उन्होंने कार्यकर्ताओं को सरकार द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं की जानकारी आम जनता को देने को कहा. इस दौरान बीजेपी के जिला अध्यक्ष सुनील अग्रवाल ने कहा कि बौखलाहट में विपक्ष अनर्गल बयानबाजी कर रहा है. कार्यक्रम में कई बीजेपी नेता के अलावा बीस सूत्री अध्यक्ष कौलेश्वर सिंह भी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details