गिरिडीह: कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी ने तिसरी में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने विधानसभा चुनाव 2019 में 65 पार के लक्ष्य को पूरा करने पर जोर दिया. इससे पहले तिसरी प्रखंड कमेटी के कार्यकर्ताओं ने सांसद का गर्मजोशी से स्वागत किया.
कार्यक्रम के बाद अन्नपूर्णा देवी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में जिस तरह पीएम मोदी को सपोर्ट करते 300 का आंकड़ा पार किया गया है, ठीक उसी प्रकार झारखंड में भी विधानसभा के चुनाव में मेहनत करके 65 पार के लक्ष्य हासिल करना है. उन्होंने कहा कि बीजेपी ही देश हित के लिए काम कर रही है. देश के गरीब किसान, मजदूर, महिलाओं के कल्याण को लेकर रघुवर सरकार भी बेहतर काम कर रही है.