झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बिक गई नवजात बच्ची, मां ने ही एक लाख में किया है सौदा, सहिया की रही भूमिका

Mother sold daughter in Giridih. नवजात की खरीद बिक्री का मामला आए दिन सामने आ रहा है. इस बार गिरिडीह में ऐसा ही कांड हुआ है. यहां मां ने खुद ही अपनी नवजात बेटी को बेच दिया.

Mother sold daughter in Giridih
Mother sold daughter in Giridih

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 2, 2023, 10:21 PM IST

गिरिडीह: जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. मामला नवजात बच्ची की खरीद बिक्री से सम्बन्धित है. इस मामले में बच्ची की मां व दो सहिया से पूछताछ करते हुए बच्ची को धनबाद के कतरास से बरामद किया गया है. पूरे मामले में कुल पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है.

ऐसे खुला मामला:मिली जानकारी के अनुसार 30 नवंबर को मुफ्फसिल थाना इलाके के सिहोडीह निवासी गुड़िया देवी (पति- शैलेश यादव) ने थाना में लिखित आवेदन दिया है कि उसकी नवजात बेटी को ग्राम सुग्गासार निवासी सहिया गुड़िया कुमारी (पति- संजय यादव) व चंद्रवति देवी (पति- शंकर यादव) ने रख लिया है. मामला नवजात से जुडा हुआ था तो मुफ्फसिल थाना प्रभारी ने पूरे मामले से एसपी दीपक कुमार शर्मा को अवगत कराया.

एसपी ने थाना प्रभारी को गंभीरता से मामले की जांच करने का निर्देश दिया. इस निर्देश पर इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी ने महिला पुलिस पदाधिकारी संग मामले की जांच शुरू की. पूछताछ के लिए दोनों आरोपित सहिया को थाना लाया गया. यहां सहिया के साथ-साथ अवेदिका से पूछताछ की गई. पूछताछ में यह साफ हुआ कि बच्ची को एक लाख से अधिक रुपये में बेच दिया गया है. वह भी मां की सहमति से. पुलिस पदाधिकारी यह सुनकर हैरान हो गए. एसपी दीपक को इसकी जानकारी दी गई. तो एसपी के तेवर सख्त हो गए. उन्होंने साफ निर्देश दिया कि बेचने वाले से लेकर खरीद करने वाले सभी पर कार्रवाई की जाए.

सतर्कता से बच्ची तक पहुंची पुलिस:अब चूंकि यह साफ हो चुका था कि बच्ची को बेच दिया गया है, लेकिन अब बच्ची को बरामद करना जरुरी था. ऐसे में कई घंटे तक तीनों से पूछताछ की गई तो यह साफ हुआ कि बच्ची को धनबाद के कतरास के एक दम्पति के पास बेचा गया है. इस जानकारी के बाद मुफ्फसिल पुलिस कतरास पहुंची. यहां से बच्ची को बरामद किया गया. बच्ची को खरीदने वाले दंपती कतरास पचगढ़ी के रहने वाले बिरेन्द्र कुमार झा और रंजना झा को भी हिरासत में लिया गया है.

कोई नहीं बचेगा- एसपी:एसपी दीपक कुमार शर्मा ने कहा कि यह बहुत ही गंभीर अपराध है. एक नवजात का सौदा उसकी मां ने ही किया है. बच्ची को बरामद करते हुए मां, सहिया समेत पांच लोगों को हिरासत में लेते हुए पूछताछ की जा रही है. कहा कि जो भी लोग इस कांड में दोषी हैं, उस सभी पर प्राथमिकी दर्ज होगी.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details