झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दो बच्चे की मां प्रेमी संग फरार, पति ने थाने में दिया आवेदन - गिरिडीह में पति का पैसे लेकर पत्नी फरार

गिरिडीह के महुआर पंचायत से दो बच्चे की मां अपने प्रेमी संग फरार हो गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद महिला का पति दूसरे प्रदेश से घर वापस लौटा और थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. महिला के पति ने बताया कि उसकी पत्नी अपने प्रेमी संग पचास हजार रुपये समेत जेवर लेकर फरार हो गई है.

mother-of-two-children-escaped-with-lover-in-giridih
दो बच्चे की मां प्रेमी संग फरार

By

Published : Sep 15, 2020, 5:22 PM IST

गिरिडीह: जिले के बेंगाबाद थाना अंतर्गत महुआर पंचायत से दो बच्चे की मां अपने प्रेमी संग फरार हो गई. घटना 12 अगस्त की बताई जाती है. महिला का पति दूसरे प्रदेश में रहकर मजदूरी करता था. घर पर उसकी पत्नी और दो बच्चे साथ रहते थे. घटना की सूचना के बाद महिला का पति घर वापस लौटा और थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की.

जानकारी के अनुसार महिला की शादी साल 2002 में महुआर पंचायत के बोरोटांड निवासी राजेश स्वर्णकार के साथ हुई थी. 30 वर्षीय महिला को दो बेटे हैं. महिला के पति ने बताया कि उसकी पत्नी का प्रेम प्रसंग किसी दूसरे युवक कर साथ चल रहा था, फोन पर उसकी पत्नी घंटों किसी से बात करते रहती थी, बेटे ने इस बात की जानकारी दी थी, तो पत्नी से इस संबंध में पूछा था. उन्होंने बताया कि उसकी पत्नी युवक के साथ घर में रखे पचास हजार रुपये नगद और सोना-चांदी के जेवर लेकर फरार हो गई है.

इसे भी पढे़ं:- गिरिडीहः टोल टैक्स मांगने पर जमकर मारपीट, 10 से अधिक घायल

थाना प्रभारी दीपक कुमार ने कहा कि आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है, कॉल डिटेल के आधार पर संदिग्ध लोगों से पूछताछ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details