गिरिडीह: जिले के बगोदर में मां द्वारा नाबालिग बेटी की गोली मारकर हत्या की गुत्थी को पुलिस ने महज 24 घंटे के अंदर सुलझा लिया है. पुलिस ने पिस्टल सप्लायर को हजारीबाग से गिरफ्तार कर लिया है. पिस्टल सप्लायर साबिर अंसारी पंचायत समिति सदस्य भी है. पुलिस इस घटना में शामिल एक अन्य शख्स की तलाश कर रही है.
शादी करने की जिद पड़ी भारी:इस संबंध में सोमवार को बगोदर में एसडीपीओ नौशाद आलम ने बताया कि दूसरे धर्म के लड़के से शादी करने पर अड़ी अपनी बेटी को पहले मां ने समझाने की कोशिश की और जब बेटी नहीं मानी तो मां ने बहनोई के साथ मिलकर योजना बनाई. फिर बहनोई ने महिला को रेडी टू फायर पोजीशन में पिस्तौल उपलब्ध कराई. इतना ही नहीं, बहनोई ने महिला को इसकी ट्रेनिंग भी दी कि पिस्तौल कैसे चलानी है और कहां गोली चलानी है, जिससे मौत हो जाए. उसने बताया था कि सीने या माथे पर गोली मारने से उसकी मौत हो जायेगी.
एसडीपीओ ने बताया कि महिला पिस्तौल लेकर हजारीबाग से अपने बहनोई के घर आ गयी. इसके बाद उसने अपनी बेटी को पिस्तौल दिखाकर डराने की कोशिश की और उसे एक बार फिर समझाने की कोशिश की कि वह दूसरे धर्म के लड़के से शादी नहीं करेगी. जहां शादी तय हो चुकी थी, मां वहीं शादी करने के लिए कह रही थी. इसके बावजूद लड़की अपने प्रेमी से शादी करने की जिद पर अड़ी रही. जिसके बाद मां ने बेटी के माथे पर गोली मार दी. इससे उसकी मौत हो गई.