गिरिडीहः जिले में बीती रात सड़क हादसे की खबर सामने आई है. जानकारी के अनुसार चतरो जमुआ मुख्य मार्ग पर देवरी थाना क्षेत्र के नेकपुरा के पास हुए सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गयी. वहीं एक पुरुष गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना बुधवार की देर रात की है. घटना में मृतक महिला की पहचान नायकडीह गांव के रंजू देवी (42) पति (उदय लाल) के रूप में हुई है.
वहीं घायल युवक की पहचान जमुआ प्रखंड के हरला गांव अमित आनंद के रूप में की गयी है. घायल युवक अमित के मुताबिक वह अपनी सास को साथ लेकर देवरी प्रखंड नायकडीह गांव से कार से गिरिडीह जा रहा था.