झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीहः डिलीवरी के दौरान जच्चा-बच्चा की मौत, अस्पताल बंद कर डॉक्टर फरार - Giridih

गिरिडीह जिले के सरिया थाना क्षेत्र में प्रसव के दौरान नर्सिंग होम में जच्चे और बच्चे की मौत हो गई. घटना के बाद से नर्सिंग होम में ताला लटका हुआ है और संचालक व डाक्टर फरार हैं.

Mother-child died during delivery
प्रसव के दौरान जच्चा-बच्चा की मौत,

By

Published : Apr 19, 2020, 4:56 PM IST

गिरिडीह: जिले के सरिया थाना क्षेत्र में प्रसव के दौरान जच्चा और बच्चा की मौत हो गई.इस घटना के बाद परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया तो डॉक्टर और संचालक नर्सिंग होम में ताला जड़कर फरार हो गया.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-झारखंड में कोरोना संक्रमण के हालात पर विशेष बुलेटिन

क्या है मामला

प्रसव पीड़ा के दौरान गर्भवती महिला को सरिया के एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था. महिला का डॉक्टर ने सिजेरियन ऑपरेशन किया. ऑपरेशन के कुछ हीं घंटे बाद बच्चे की मौत हो गई. डाक्टर के बताया कि बच्चे की मां की भी स्थिति चिंताजनक है, इसलिए उसे धनबाद ले जाने की सलाह दी.

ये भी पढ़ें-धनबाद में दूसरा कोरोना मरीज मिलने से हड़कंप, संदेह के घेरे में डीआरएम ऑफिस के 100 से ज्यादा कर्मी

परिजनों ने लगाया आरोप

परिजनों ने मामले के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि लेकिन नर्सिंग होम के डॉक्टर ने उन लोगों को नहीं बताया. उन्होंने बताया कि धनबाद ले जाने पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. धनबाद से जब शव को लेकर लौटे तबतक नर्सिंग होम में ताला लटक गया था और नर्सिंग होम के डाक्टर सहित सभी कर्मी फरार हो गए थे.

पुलिस को नहीं किया गया सूचित

इस घटना के बारे में जब पूछा गया तो उन्होंने बताया कि घटना की सूचना सरिया पुलिस को नहीं दी गई है. दोनों के शव का अंतिम संस्कार भी कर दिए जाने की बात कही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details