गिरिडीह:बेटे की हत्या के आरोप में सवा साल से फरार मां को मुफस्सिल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सोमवार को कोविड-19 और मेडिकल जांच के बाद नसीमा खातून को अदालत में प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे न्यायिक हरासत में केंद्रीय कारा गिरिडीह भेज दिया गया. मामले की पुष्टि मुफस्सिल थाना प्रभारी रत्नेश मोहन ठाकुर ने की है.
मृतक की पत्नी ने कराया था प्राथमिकी दर्ज
गिरिडीह के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जीतपुर में 27 अगस्त 2019 को मारपीट की घटना घटी थी. मारपीट के दौरान पत्नी को बचाने आए रूस्तम अंसारी नाम के युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया था और बाद में इलाज के दौरान पीएमसीएच धनबाद में उसकी मौत हो गई थी. इस मामले को लेकर मृतक की पत्नी गुलशन खातुन के फर्द बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी. दर्ज प्राथमिकी में कहा गया था कि उसकी शादी रूस्तम के साथ साल 2018 में हुई थी. शादी के बाद ससुराल में झगड़ा होने लगा तो वह अपने पति के साथ मंगलोर जाकर मजदूरी करने लगी. इस बीच उसके पति के पास ससुर का फोन आया और दोनों को वापस आने को कहा गया.
ये भी पढ़ें-बाबूलाल मरांडी दो दिवसीय देवघर दौरे पर, कार्यकर्ताओं को दिए संगठन मजबूत करने का टिप्स
ग्रामीणों के हस्तक्षेप के बाद मिली थी घर में घुसने की अनुमति
पति के साथ वह 26 अगस्त 2019 को अपने ससुराल जीतपुर पहुंची तो घरवालों ने चाहरदिवारी का दरवाजा बंद कर दिया और घर के अंदर घुसने नहीं दिया. ग्रामीणों के हस्तक्षेप के बाद घर में घुसने की अनुमति दी गई. इसके बाद उसके पति ने सास को अलग करने को कहा. इस पर सास तैयार नहीं हुई. बाद में सास नसीमा खातून के अलावा इस्लाम अंसारी, रूबिया खातून और सुल्तान अंसारी ने बरामदे में मिटिंग की. दूसरे दिन सुबह 9़:30 बजे पति रूस्तम के साथ वह खड़ी थी. इसी दौरान उसके सास-ससुर और परिवार के अन्य लोग उसके साथ मारपीट करने लगे. जब उसके पति बचाने आये तो उसके सिर पर डंडे से वार कर दिया गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए.
विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
आनन-फानन में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. वहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया, जहां चिकत्सिकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसी मामले में फरार आरोपी मां को मुफस्सिल पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इधर, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बंशीडीह में एक विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. इस संबंध में मृतका के ससुर बासदेव तुरी के शिकायत पर यूडी कांड अंकित कर लिया गया है. मुफस्सिल थाना प्रभारी रत्नेश मोहन ठाकुर ने बताया कि मामले की तफ्तीश की जा रही है.