गिरिडीह: जैक ने 11वीं का रिजल्ट मंगलवार को जारी किया गया है. इस रिजल्ट में जिले के कई महाविद्यालय, विद्यालय के साथ साथ गिरिडीह कॉलेज और आरके महिला कॉलेज के बच्चे फेल हो गए हैं. इस रिजल्ट में गिरिडीह कॉलेज और महिला कॉलेज के लगभग 70 प्रतिशत बच्चे फेल हो गए हैं. ऐसे के जैक द्वारा जारी इस रिजल्ट पर सवाल उठाया जा रहा है. इसी मामले को लेकर बुधवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्त्ता और विद्यार्थियों ने रिजल्ट में सुधार की मांग को लेकर डीईओ कार्यालय का घेराव किया. इसके साथ ही उन्होंने जमकर नारेबाजी की और सभी उत्तर पुस्तिका की फिर से जांच करने की मांग रखी.
11वीं की रिजल्ट में ज्यादातर बच्चे फेल, एबीवीपी ने घेरा डीईओ कार्यालय, कहा- फिर से कॉपी की हो जांच - Jharkhand news
जैक ने ग्यारवहीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है, लेकिन इस रिजल्ट में विवाद पैदा हो गया है. इसमें गिरिडीह कॉलेज और आरके महिला कॉलेज के ज्यादातर बच्चे फेल हो गए हैं. इसे लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने जिला शिक्षा पदाधिकार कार्यालय का घेराव किया और फिर से कॉपी की जांच करने की मांग की है.
ये भी पढ़ें:JAC 11th Board Result 2023: जैक 11वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी, 98.15% विद्यार्थियों ने हासिल की सफलता
क्या है एबीवीपी का कहना: एबीवीपी के कार्यकर्त्ताओं और विद्यार्थियों ने बताया कि जिन विद्यार्थियों ने मैट्रिक की परीक्षा में बेहतर किया था, उन्हें भी काफी कम अंक दिए गए हैं. इसके अलावा जो बच्चे पहले टॉपर रह चुके हैं उन्हें भी इस परीक्षा में फेल कर दिया गया है. इससे पता चलता है कि कहीं ना कहीं चूक हुई है. ऐसे में फिर से कॉपी की जांच हो और विद्यार्थियों को पास किया जाए.
अधिकारियों ने समझाया:दूसरी तरफ हंगामे की सूचना पर कार्यपालक दंडाधिकारी धीरेन्द्र कुमार, सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनिल कुमार सिंह, मुफ्फसिल थाना प्रभारी कमलेश पासवान पहुंचे और छात्र-छात्राओं के साथ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्त्ताओं को समझाया. इस दौरान जिला शिक्षा पदाधिकारी नीलम आइलीन टोप्पो भी बच्चों से मिलीं. उन्होंने बच्चों से बात की और पूरी समस्या को समझा. इस मामले का उन्होंने जल्द से जल्द इस समाधान करने का भरोसा छात्रों को दिया है.