गिरिडीहः बंद पड़े घर का ताला तोड़कर नगदी समेत लाखों की संपत्ति पर हाथ साफ किया गया है. यह मामला बेंगाबाद थाना इलाके के सोनाबाद के समीप बनहती स्थित वास्तु विहार का है. चोरों ने बंद घर में घुस कर अलमीरा का ताला तोड़ कर लाखों रुपये के जेवर एवं अन्य सामानों की चोरी कर ली है. घटना की सूचना पर बेंगाबाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. इधर घर में चोरी की सूचना पाकर गृह स्वामी भी वापस लौटे और घटना के संबंध का आवेदन बेंगाबाद थाना में देकर उचित कार्रवाई की मांग की है.
Giridih Crime News: बंद घर का ताला तोड़ लाखों की चोरी, मामा के घर गया था पूरा परिवार
गिरिडीह में भीषण चोरी हुई है. यहां बंद घर का ताला तोड़कर लाखों की संपत्ति पर हाथ साफ किया गया है. पुलिस द्वारा घटना की जानकारी लेते हुए छानबीन की जा रही है.
Published : Aug 31, 2023, 10:04 PM IST
तीन लाख से अधिक की चोरीःइस संबंध में गृह स्वामी बनहती वास्तु विहार की रहने वाली अहलिया देवी ने बताया कि वह 30 अगस्त को अपना घर बंद कर जमुआ थाना क्षेत्र स्थित बहुरियाडीह मायके गई हुई थी. 31 अगस्त को फोन पर उनके पड़ोसी ने सूचना दी कि उनके घर का मेन गेट टूटा हुआ है. सूचना पाकर वह बहुरियाडीह से वापस अपने घर लौटी तो देखा कि उनके घर का दरवाजा टूटा हुआ है. मौके पर बेंगाबाद पुलिस की मौजूदगी में वह घर के अंदर प्रवेश की तो अंदर रूम में अलमीरा का ताला टूटा पाया और समान इधर उधर बिखरा पड़ा था. गृह स्वामी ने बताया कि उनके घर से लगभग तीन लाख से अधिक मूल्य के सोने एवं चांदी के आभूषण एवं 15 हजार नगदी की चोरी हुई है.
पुलिस ने की जांचःइधर मामले की सूचना पर मौके पर पहुंचे बेंगाबाद थाना के प्रभारी थानेदार प्रशांत कुमार ने पूरी घटना की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि जल्द ही चोरी की घटना का उद्भेदन होगा. इधर सामाजिक कार्यकर्ता ओपी शर्मा ने जल्द से जल्द अपराधियों को गिरफ्तार करने की मांग रखी है.