गिरिडीहः मोंगिया स्टील के मजदूरों का पैसा लेकर फरार हुए सुपरवाइजर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि पुलिस इसकी पुष्टि नहीं कर रही है. मजदूरों के पेमेंट का 7 लाख 76 हजार रूपए लेकर फरार आरोपी व मोंगिया स्टील फैक्ट्री में कार्यरत सुपरवाइजर गोपाल सिंह भावालिया को मुफस्सिल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
हालांकि पुलिस अभी गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं की है. सूत्रों का कहना है कि उसे यूपी के कानपुर से गिरफ्तार किया गया है. वहीं कुछ का कहना है कि धनबाद से गिरफ्तारी हुई है. इस मामले को लेकर मोंगिया स्टील में फोरमेन के पद पर कार्यरत महेंद्र सिंह द्वारा मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी.
प्राथमिकी में कहा गया था कि 24 अक्टूबर को शाम पांच बजे कंपनी से 7 लाख 76 हजार लेबर पेमेंट लेकर शिफ्ट इंचार्ज अशोक कुमार के माध्यम से सुपरवाइजर गोपाल सिंह भावालिया को दिया गया परंतु गोपालन सिंह भावालिया 26 अक्टूबर को शाम पांच बजे रूपए लेकर गिरिडीह से भाग गया. काफी खोजबीन करने पर पता चला कि वह हावड़ा-बीकानेर ट्रेन में सफर कर रहा है और वह कोच बी 6 के बर्थ नंबर 42 में बैठा है.
यह भी पढ़ेंःगिरिडीहः 7.76 लाख लेकर फरार हुआ लौह फैक्ट्री का सुपरवाइजर, मामला दर्ज
इधर प्राथमिकी दर्ज होने के बाद मुफस्सिल थाना प्रभारी रत्नेश मोहन ठाकुर के निर्देश पर पुलिस मामले के अनुसंधान व आरोपी की धर पकड़ में जुट गयी. इसी कड़ी में आरोपी गोपाल सिंह को धर दबोचा गया.