गिरिडीह: आदिवासी विवाहिता के साथ सामूहिक दुष्कर्म किए जाने का एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. पीड़िता का ससुराल जिले के बिरनी थाना क्षेत्र के एक गांव में है. विवाहिता की स्थिति ठीक नहीं है और उसका इलाज चल रहा है.
जानकारी देते आदिवासी नेता सूखे कुएं में फेंका
बताया जाता है कि मंगलवार की सुबह मुफ्फसिल थाना क्षेत्र स्थित एक सूखे कुएं में विवाहिता पड़ी मिली थी. इसके बाद स्थानीय ग्रामीणों द्वारा विवाहिता को कुएं से बाहर निकालकर 108 एम्बुलेंस सेवा उसे इलाज के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया था.
सामूहिक दुष्कर्म
नगर थाना प्रभारी आदिकांत महतो ने मामले की गंभीरता को देख तत्काल नगर थाना से पुलिस अधिकारी को सदर अस्पताल भेजकर विवाहिता का फर्द बयान लेने का निर्देश दिया. हालांकि पुलिस फर्द बयान विवाहिता का दर्ज नहीं कर सकी. विवाहिता की भाषा संथाली होने के कारण पुलिस को बयान लेने में परेशानी हुई. जिसके बाद एक आदिवासी युवक को बुलाकर पीड़िता से बातचीत कराया गया, तो पता चला कि बिरनी के एक गांव के एक युवक ने अपने अपने चार साथियों के साथ मिलकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया.
ये भी पढ़ें-गुमला: बस ने खड़े ट्रक में मारी टक्कर, 1 की मौत, 5 से अधिक घायल
एक युवक गिरफ्तार
इस शर्मनाक घटना के बाद वह कुएं में कैसे गिरी इसका जवाब वह अभी नहीं दे पा रही. नगर थाना पुलिस द्वारा घटना के संबंध में बिरनी थाना पुलिस को भी सूचना दी गई है. बिरनी पुलिस ने इस मामले में एक युवक को हिरासत में लिया है.