झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Mock Drill Regarding Corona: पीपीई किट पहनकर मरीज संग दौड़ने लगे स्वास्थ्यकर्मी, मची हलचल, डीसी ने लिया जायजा - बढ़ने लगे कोरोना संक्रमण के केस

गिरिडीह में उस वक्त खलबली मच गई जब एक मरीज को एम्बुलेंस में लादकर पीपीई किट पहनकर स्वास्थ्य कर्मी कोविड सेंटर आ पहुंचे. यहां जिले के उपायुक्त के साथ सिविल सर्जन भी पहुंचे और पूरा जायजा लिया. पढ़िए क्या है पूरा मामला.

Mock drill regarding corona in hospitals of many districts of Jharkhand
मॉक ड्रिल के दौरान की तस्वीर

By

Published : Apr 1, 2023, 6:37 PM IST

गिरिडीह: दोपहर का वक्त अचानक जिले के बरहमोरिया स्थित कोविड सेंटर में हलचल मच गई. डीसी नमन प्रियेश लकड़ा के साथ सिविल सर्जन डॉ एसपी मिश्रा भी पहुंचे. थोड़ी देर में सायरन बजाता हुआ एम्बुलेंस पहुंचा. एम्बुलेंस से पीपीई किट पहने स्वास्थ्यकर्मियों ने एक मरीज को उतारा. उसे अस्पताल के अंदर ले जाया गया. यह दृश्य देखकर एक वक्त यह लगा कि मानो देश में बढ़ रहे कोरोना मरीजों की संख्या में गिरिडीह का नाम जुड़ गया है.

ये भी पढ़ें-Ranchi News: झारखंड में कोरोना संक्रमण की आपात स्थिति से निपटने को तैयार स्वास्थ्य महकमा! सरकारी अस्पतालों में हुआ मॉक ड्रिल

हालांकि चन्द मिनट में यह साफ हुआ कि यह सब रिहर्सल है. रिहर्सल कोविड को लेकर स्वास्थय विभाग की तैयारी का है. दरअसल, देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. बढ़ते मामले को देखते हुए राज्य स्वास्थ्य महकमा अलर्ट मोड में आ गया है. स्वास्थ्य महकमा ने सभी जिलों की तैयारी की समीक्षा की है. इसी समीक्षा के लिए डीसी के निर्देश में यह मॉक ड्रिल किया गया.

डीसी ने ली जानकारी:मॉक ड्रिल के क्रम में डीसी नमन प्रियेश लकड़ा कोविड अस्पताल पहुंचे. यहां पर उन्होंने तैयार हो रहे अरटीपीसीआर लैब, पीसीए प्लांट, वार्ड, कोविड जांच केंद्र समेत अन्य संसाधनों का निरीक्षण किया. इस दौरान डीसी ने सिविल सर्जन डॉ शिव प्रसाद मिश्रा को आवश्यक निर्देश देते हुए सभी व्यवस्था को हर हाल में पूरी तरह दुरुस्त रखने का निर्देश दिया.


इससे पहले डीसी के समक्ष स्वास्थ्यकर्मियों ने अपनी तैयारी दिखाई. यह बताया कि कोविड मरीज मिलने पर कैसे उसे पीपीई किट पहनाना है. मरीज को कैसे अस्पताल लाना है. कैसे जांच करते हुए इलाज शुरू करना है. यहां पर डीसी नमन ने पत्रकारों से बात की. उन्होंने ने बताया कि कोविड को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है. स्वास्थय महकमा भी अलर्ट मोड में है. विभाग ने अपनी तैयारी की है. इसके बावजूद कोई कमी है तो उसे दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया है.

धनबाद में भी मॉक ड्रलि: कोविड 19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से मुस्तैद है. जिले के सरकारी अस्पताल SNMMCH और सदर अस्पताल में आज कोरोना के मद्देनजर मॉक ड्रिल किया गया. अधिकारियों ने विभिन्न सरकारी और गैर सरकारी अस्पतालों में मॉक ड्रिल कर स्थितियों का जायजा लिया. ताकि आपात स्थितियों में किसी तरह की समस्याओं का सामना ना करना पड़े. SNMMCH के अधीक्षक अरुण वर्णवाल ने मीडिया से बात करते हुए है कि हम कोरोना के दौरान आने वाली चुनौती को लेकर हम पुरी तरह से तैयार हैं. आज उन तैयारियों का जायजा लेने के लिए मॉक ड्रिल किया गया है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details