झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीहः 15 दिन से जारी है मनरेगा कर्मियों की हड़ताल, होगा चरणबद्ध आंदोलनः मनरेगा संघ - MNREGA workers strike

पूरे झारखंड में पंद्रह दिनों से मनरेगा कर्मियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी है. इसी कड़ी में आंदोलन को विस्तार देने के लिए बगोदर-सरिया अनुमंडल क्षेत्र के मनरेगा कर्मियों की बैठक सोमवार को सरिया हाई स्कूल स्टेडियम में हुई. जिसमे सरिया, बगोदर और बिरनी प्रखंड के मनरेगा कर्मियों ने भाग लिया.

MNREGA workers strike continues for 15 days in Giridih
मनरेगा कर्मियों की हड़ताल

By

Published : Aug 11, 2020, 6:00 AM IST

बगोदर, गिरिडीह: 15 दिन से लगातार मनरेगा कर्मियों की हड़ताल अब भी जारी है. उनकी ये बेमियादी हड़ताल आगे भी जारी रहेगी. इसको लेकर आंदोलन को विस्तार देने के लिए सोमवार को बगोदर-सरिया अनुमंडल क्षेत्र के मनरेगा कर्मियों की बैठक हुई. जिसमें सरिया, बगोदर एवं बिरनी प्रखंड के मनरेगा कर्मियों ने भाग लिया. बैठक की अध्यक्षता सरिया प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी जागेश्वर रविदास और संचालन रोजगार सेवक लक्ष्मण यादव ने किया. संघ के जिलाध्यक्ष विनोद विश्वकर्मा ने कहा कि पूरे झारखंड में मनरेगा कर्मी स्थायीकरण, पच्चीस लाख का जीवन बीमा, पांच लाख का स्वास्थ्य बीमा, आकस्मिक दुर्घटनाओं में परिजनों को अनुकंपा के आधार पर नौकरी समेत विभिन्न मांगों को लेकर लगातार पंद्रह दिनों से हड़ताल पर हैं, लेकिन सरकार के कानों में जूं तक नही रेंग रही. आज की इस बैठक में आगे आंदोलन कि रूप रेखा तैयार की गई है. सरकार हमारी मांगों को लेकर सकारात्मक कदम उठाए नहीं तो सभी मनरेगा कर्मी चरणबद्ध आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे.

देखें पूरी खबर

जरूरत पड़ी तो सरकार को सौंप देंगे इस्तीफा

मनरेगा कर्मियों के हड़ताल पर जाने से सभी प्रखंडों में मनरेगा कार्य लगभग पूरी तरह से ठप्प हो गया है. जिसका सीधा असर मनरेगा कार्य खासकर बागवानी एवं प्रधानमंत्री आवास योजना में देखने को मिल रहा है. मनरेगा कर्मियों में रोजगार सेवक से लेकर सहायक अभियंता तक के हड़ताल पर रहने के कारण मनरेगा योजना के लाभुक परेशान हैं. मौके पर रोजगार सेवक प्रदीप पासवान, अनुराग, अनिल, मिथलेश पांडेय, त्रिभुवन महतो, ललित वर्मा सहित कई मनरेगा कर्मी मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details