झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

संगठन मजबूती को लेकर जेएमएम की बैठक, विधायकों ने कहा-जनता की समस्याओं पर ध्यान दें कार्यकर्ता - गिरिडीह में जेएमएम कार्यकर्ताओं की बैठक

झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेताओं ने मंगलवार को कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. जिसमें विधायकों ने कार्यकर्तओं से जनता की समस्याओं का समाधान करने का निर्देश दिया.

jmm workers meeting in giridih
गिरिडीह में जेएमएम कार्यकर्ताओं की बैठक

By

Published : Jan 19, 2021, 7:29 PM IST

गिरिडीह: झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेताओं ने मंगलवार को करहरबारी में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. जिसमें जिलाध्यक्ष संजय सिंह के अलावा सदर विधायक सुदिव्य कुमार और गांडेय विधायक डॉ. सरफराज अहमद भी मौजूद थे. इस बैठक में पहले जेएमएम छोड़ चुके अर्जुन रवानी और लेखो मंडल की घर वापसी हुई. कार्यक्रम में संगठन को मजबूत करने पर जोर दिया गया. विधायक ने कार्यकर्ताओं को जनता की समस्याओं के प्रति ध्यान देने का निर्देश दिया.

देखिये पूरी खबर

यह भी पढ़ें:गजब है इस ITI कॉलेज की कहानी! न होती है पढ़ाई, न लगती है क्लास, फिर भी अच्छे अंक से पास होते हैं बच्चे

सदर विधायक सुदिव्य कुमार ने कहा कि पार्टी में कई पीढ़ी के कार्यकर्ता मौजूद हैं. ऐसे कार्यकर्ता संगठन को और भी मजबूत करने का काम करते हैं. उन्होंने कहा कि कोई जेएमएम की विचारधारा को कुचलने का ख्वाब देखता है तो यह ख्वाब हमारे कार्यकर्ता सफल नहीं होने देंगे. संगठन से जुड़े लोग जनता के बीच जाकर उनकी समस्याओं को समझें और उसका समाधान करने की कोशिश करें. विधायक सरफराज अहमद ने कहा कि बैठक में कार्यकर्ताओं ने जो बातें रखी हैं उस पर पूरा ध्यान दिया जाएगा.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details