गिरिडीह: बगोदर सीएचसी का हाल बुरा है. अनुबंध पर कार्यरत स्वास्थ्यकर्मियों की यहां मनमानी चलती है. जब मन किया पहुंच गए और जब मन किया चले गए. विधायक विनोद कुमार सिंह के निरीक्षण में ऐसा ही मामला सामने आया है. निरीक्षण में 5 अनुबंधकर्मी ड्यूटी से गायब मिले. विधायक ने इसे गंभीर मसला बताया है. इसके लिए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को जिम्मेवार ठहराया है.
Giridih News: बगोदर सीएचसी का हाल देखकर भड़के विधायक, अस्पताल से नदारद मिले कर्मचारी
गिरिडीह के बगोदर सीएचसी का हाल बेहाल है. विधायक विनोद कुमार सिंह ने सीएचसी का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान ड्यूटी से पांच अनुबंधकर्मी गायब मिले.
विधायक विनोद सिंह ने कहा कि बगैर सूचना के पांच अनुबंध कर्मचारियों का गायब रहना बड़ी बात है. उन्होंने मामले से सीएस को अवगत कराते हुए मामले में आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की है. विधायक ने यह भी कहा है कि उन्हें यह भी सूचना मिल रही है कि अनुबंध कर्मचारियों के ड्यूटी से गायब रहने का सिलसिला यहां लगातार चल रहा है. ये कर्मचारी ड्यूटी टाइम में गायब रहते हैं और बाद में उपस्थिति बना लेते हैं.
दरअसल विधायक विनोद सिंह सड़क दुर्घटना में दो छात्राओं की स्थिति का जायजा लेने अस्पताल पहुंचे थे. बगोदर-सरिया रोड में सड़क दुर्घटना में दो छात्राएं घायल हो गई थीं. घायलों का जायाजा लेने के बाद उन्होंने अस्पताल की व्यवस्था का भी जायजा लिया. इस दौरान अनुबंध पर कार्यरत पांच कर्मी ड्यूटी से गायब मिले. पता करने पर पता चला कि ये कर्मचारी हमेशा ऐसा करते हैं.
गौरतलब है कि सीएचसी परिसर में ही यहां ट्रॉमा सेंटर का भी संचालन हो रहा है. विधायक ने कहा कि अगर कर्मी नहीं आ रहे है तो इसकी जिम्मेदारी अस्पताल प्रबंधन की है. उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को देखने की जिम्मेदारी अस्पताल प्रभारी की है. ऐसे लोगों पर निश्चित रूप से कार्रवाई होगी.