गिरिडीह:बगोदर प्रखंड के औंरा और कुसमरजा पंचायत के ग्रामीणों के लिए अच्छी खबर है. दोनों पंचायत के तीन गांवों को विधायक विनोद कुमार सिंह के प्रयास से सड़क रूपी तोहफा मिला है. औंरा पंचायत के घुठ्ठीवार और दामा और कुसमरजा पंचायत के प्रतापपुर की सड़क का निर्माण होगा. विधायक के प्रयास से निर्माण कार्य की स्वीकृति होने के साथ रविवार को विधायक ने निर्माण कार्य का शिलान्यास किया.
दो करोड़ की लागत से तीनों गांवों की सड़कें होंगी चकाचक, विधायक ने निर्माण कार्य की रखी नींव - mla of bagodar
गिरिडीह के बगोदर में विधायक विनोद कुमार सिंह ने दो करोड़ रुपए की लागत से होने वाली सड़क निर्माण कार्य की नींव रखी. इस सड़क के बन जाने से तीन गांवों के लोगों को आवागमन में सुविधा होगी.
Published : Sep 10, 2023, 7:55 PM IST
दो करोड़ रुपए की लागत से होगा सड़क का निर्माण:मौके पर विधायक विनोद कुमार सिंह ने कहा कि लगभग दो करोड़ रुपए की लागत से दामा, प्रतापपुर, घुठ्ठीवार की सड़क का निर्माण होगा. जिसकी लंबाई दो किमी से भी अधिक है. उन्होंने कहा कि इस सड़क के निर्माण होने से दामा, घुठ्ठीवार और प्रतापपुर गांव के ग्रामीणों को आवागमन में सहुलियत होगी. इतना ही नहीं इस सड़क के बनने से इन गांवों के ग्रामीणों को आसपास के गांवों तक आवागमन की दूरी भी कम हो जाएगी. उन्होंने कहा कि लगभग दो करोड़ रुपए की लागत से सड़क का निर्माण किया जाएगा. उन्होंने बताया कि सड़क की लंबाई 2.15 किलो मीटर है.
संवेदक को समय पर काम पूरा करने का निर्देश: विधायक विनोद कुमार सिंह ने संवेदक को समय रहते निर्माण कार्य पूरा करने का निर्देश दिया. मौके पर उप प्रमुख हरेंद्र सिंह, तिरला मुखिया सरिता साव, औंरा मुखिया प्रतिनिधि महेश कुमार, पंचायत समिति सदस्य योगेंद्र महतो, पूर्व जिप सदस्य गजेंद्र महतो, मनोज पांडेय, संवेदक संजय गुप्ता, भाकपा माले नेता परमेश्वर महतो, पवन महतो, संदीप जायसवाल, कुमोद यादव, पूरन कुमार महतो, पूर्व मुखिया संतोष रजक, अखतर अंसारी सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे.