झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बगोदर में आयोजित सरकार आपके द्वार कैप में पहुंचे विधायक, जरूरतमंदों के बीच सामग्रियों का किया वितरण

Sarkar Aapke Dwar program in Bagodar. गिरिडीह के बगोदर में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान बगोदर विधायक विनोद सिंह इस कैंप में पहुंचे और जरूरतमंदों के बीच सामग्रियों का वितरण किया.

Sarkar Aapke Dwar program in Bagodar
Sarkar Aapke Dwar program in Bagodar

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 29, 2023, 7:33 PM IST

सरकार आपके द्वार कैप में पहुंचे बगोदर विधायक

गिरिडीह:विधायक विनोद कुमार सिंह ने बगोदर प्रखंड के मुंडरो में आयोजित 'आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार' कार्यक्रम का जायजा लिया. कार्यक्रम स्थल पर पहुंच कर उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये स्टॉलों का अवलोकन किया. मौके पर सीओ सुषमा सोरेन, बीईईओ विनोद तिवारी, मुखिया बंधन महतो आदि भी मौजूद थे.

विधायक ने संबंधित कर्मियों को अबुआ आवास के लाभुकों सहित अन्य योजनाओं के लाभुकों के लिए आवेदन भर रहे लोगों को योजनाओं के लाभ के लिए निर्धारित मापदंड की प्रक्रिया से अवगत कराने का सुझाव दिया. प्रवासी मजदूरों के रजिस्ट्रेशन पर भी जोर दिया गया. उन लोगों से वन पट्टा के लिए आवेदन जमा करने की अपील की जो 60-70 वर्षों से वन भूमि पर खेती कर रहे हैं और मकान बना रहे हैं.

विधायक ने कहा कि आवेदन जमा होने के बाद वन समिति द्वारा मामले में आगे की कार्रवाई की जायेगी. मौके पर विधायक ने सोना सोबरन धोती-साड़ी योजना के लाभुकों के बीच धोती-साड़ी, जरूरतमंदों के बीच कंबल, बिरसा कूप के लाभुकों के बीच स्वीकृति पत्र, स्कूली छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल खरीदारी की राशि का चेक, एक बच्ची को जन्म प्रमाण पत्र आदि का वितरण किया.

इस अवसर पर अपने संबोधन में विधायक विनोद सिंह ने कहा कि इस तरह के आयोजन से जरूरतमंदों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिलता है. उन्होंने कहा कि अबुआ आवास, सावित्री बाई फुले, पेंशन आदि योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र क्रियान्वित किया जायेगा. मौके पर सीओ सुषमा सोरेन, बीईईओ विनोद तिवारी, मुखिया बंधन महतो, पंचायत समिति सदस्य कौलेश्वर प्रसाद, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि मनोज सिंह, उपप्रमुख विनोद मंडल, भाजपा के रवि सिंह, रोजगार सेवक रामचन्द्र राणा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.

यह भी पढ़ें:सिमडेगा में सीएम हेमंत सोरेन, सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में करोड़ों की परिसंपत्तियों का शिलान्यास और उद्घाटन

यह भी पढ़ें:लोहरदगा में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में सीएम हेमंत सोरेनः जानिए, प्रोग्राम में क्या रहा खास

यह भी पढ़ें:सीएम हेमंत सोरेन का पाकुड़ में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम, करोड़ों की परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास-उद्घाटन

ABOUT THE AUTHOR

...view details