गांडेय, गिरिडीह: जिला में एक बार फिर ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. प्रवासी मजदूर की मौत के मामले में गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने ट्वीट कर जिला के उपायुक्त से जांच की मांग करते हुए पीड़ित परिवार के लिए उचित मुआवजे की मांग की है. खबर प्रकाशन के बाद विधायक ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आवश्यक कदम उठाने की बात कही है.
विधायक ने डीसी को ट्वीट कर जांच की मांग की है. इलाज के अभाव में हुई मजदूर की मौत
बताते चलें कि जिला के बेंगाबाद थाना क्षेत्र के झलकडीहा में एक प्रवासी मजदूर की मौत प्रशासन की उदासीनता के कारण हो गई. घटना के बाद बेंगाबाद प्रखंड प्रमुख रामप्रसाद यादव समेत अन्य जनप्रतिनिधियों ने प्रशासन की लापरवाही और गैर जिम्मेदाराना रवैया पर कड़ी आपत्ति जताते हुए मामले की जांच की मांग की थी. प्रवासी मजदूर आशीष कुमार हांसदा कर्नाटक में रहकर मजदूरी करता था. बीमार अवस्था में वह शुक्रवार की शाम अपने अन्य साथियों के साथ गांव वापस लौटा था. घर वापसी के बाद उसकी तबियत ज़्यादा बिगड़ गई थी.
तेज बुखार और सांस लेने में दिक्कत
बताया जाता है कि बीमार मजदूर को तेज बुखार और सांस लेने में दिक्कत हो रही थी. मजदूर के बीमार होने और उसके इलाज के लिए स्थानीय लोगों ने बेंगाबाद प्रखंड प्रशासन से मदद की गुहार लगाई थी. स्थानीय लोगों ने मजदूर को अस्पताल पहुंचाने के लिए प्रशसनिक पदाधिकारियों से एंबुलेंस की व्यवस्था कराने की मांग की गई थी, मगर प्रशसनिक अधिकारियों ने गंभीरता नहीं दिखाया और संवेदनहीनता का परिचय दिया, जिसके बाद मजदूर को अस्पताल नहीं पहुंचाया जा सका. इस कारण उसकी मौत शनिवार की देर रात घर में ही हो गई.
इसे भी पढ़ें-गिरिडीहः बीमार प्रवासी मजदूर की मौत, प्रशासन की लापरवाही से लोगों में नाराजगी
मुआवजा दिलाने की बात
इधर, गांडेय विधायक डॉ. सरफराज अहमद ने भी मजदूर की मौत पर गहरा दुःख प्रकट किया है. उन्होंने भी उपायुक्त से बात कर गरीब मजदूर के आश्रितों को उचित मुआवजा दिलाने की बात कही है. उन्होंने कहा कि सूचना मिलने पर बेंगाबाद बीडीओ से मरीज के इलाज के लिए प्रबंध कराने एवं सभी प्रवासी मजदूरों का कोरोना जांच कराने की बात कही थी. इलाज के अभाव में मजदूर की मौत बेहद संवेदनहीनता को दर्शाता है. कहा कि मृतक मजदूर के परिवारवालों एवं उसके संपर्क में आने वालों की भी कोरोना जांच कराई जानी चाहिए.
मुसीबत में मृतक के आश्रित
बता दें कि मृतक मजदूर घर का अकेला कमाऊ सदस्य था. वह प्रदेश में मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था. उसने अपने पीछे माता-पिता के अलावे दो बच्चे और पत्नी को छोड़ दिया है.