झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पथराव घटना पर गिरिडीह विधायक ने की DC-SP संग बैठक, हर हाल में दोषी पर कार्रवाई करने के दिए निर्देश - पथराव घटना पर गिरिडीह विधायक ने की DC-SP संग बैठक

गिरिडीह शहर में रविवार को हुए पथराव की घटना के बाद स्थिति ओर कार्रवाई की जानकारी जेएमएम विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने ली. विधायक ने डीसी-एसपी के साथ बैठक भी की और साफ कहा कि दोषी हर हाल में जेल भेजे जाएं. विधायक ने कहा कि इस घटना के पीछे वैसे लोग हैं जो राजनीतिक लाभ लेना चाहते हैं.

पथराव घटना पर गिरिडीह विधायक ने की DC-SP संग बैठक, हर हाल में दोषी पर कार्रवाई करने के दिए निर्देश
सुदिव्य कुमार सोनू

By

Published : Jan 13, 2020, 4:39 PM IST

गिरिडीहः नागरिकता संशोधन कानून के पक्ष में निकाली गई तिरंगा यात्रा के दौरान हुए पथराव की घटना के बाद शहर की स्थिति सामान्य रहे और आम-आवाम को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो, इसे लेकर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने डीसी और एसपी के साथ बैठक की.

देखें पूरी खबर

सीएम हेमंत सोरेन से भी की बातचीत

डीसी के कक्ष में हुई इस बैठक में विधायक ने रविवार की पूरी घटना की जानकारी ली. अनुसंधान किस तरह हो रहा है और दोषियों की पहचान की गयी है या नहीं इसपर भी जानकारी ली. बैठक के बाद विधायक ने साफ कहा कि इस घटना को लेकर जिला प्रशासन ने वीडियो फुटेज और सीसीटीवी फुटेज जुगाड़ किया है. इन फुटेज के आधार पर प्रशासन कार्रवाई कर रही है. मामले को लेकर उन्होंने सीएम हेमंत सोरेन से भी बात की है. विधायक ने कहा कि दोषी पर प्रशासन कार्रवाई कर रही है.

और पढ़ें-RJD ने की लालू यादव के बेहतर इलाज की मांग, भेजे जा सकते हैं AIIMS

राजनीतिक लाभ लेने के प्रयास का लगाया आरोप

विधायक सुदिव्य कुमार सोनु ने कहा कि इस घटना के पीछे वैसे लोग हैं जो राजनीतिक लाभ लेना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि वह किसी भी दल या व्यक्ति का नाम लेना नहीं चाहता हैं, लेकिन जनता यह जानती है कि शहर के शांत माहौल को बिगाड़कर किसको राजनीतिक लाभ मिल सकता है. विधायक ने कहा कि पांच वर्ष के लिए चुनी गयी महागठबंधन की सरकार बेहतर काम करने को तत्पर है और बेहतर काम नहीं हो इसका प्रयास कौन लोग कर रहे हैं यह भी जनता जानती हैं. लेकिन इससे कुछ असर नहीं पड़नेवाला है. विकास का काम होगा और गिरिडीह विकास की राह पर अग्रसर होगा.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details