गिरिडीह में विधायक सुदिव्य कुमार ने तीन मिनी स्टेडियम के निर्माण की आधारशिला रखी गिरिडीहः शहर वासियों को तीन मिनी स्टेडियम का तोहफा दिया है. सोमवार को करम परब के दिन सदर विधायक सुदिव्य कुमार ने कालू राम मोदी उच्च विद्यालय (डांडीडीह), एचई हाई स्कूल मैदान (बीटी फिल्ड) और तेतरिया मैदान पचंबा में मिनी स्टेडियम की आधारशिला रखी.
इसे भी पढ़ें- विधायक ने किया करोड़ों रुपए की विकास योजनाओं का शिलान्यास, बिरनी में पुल तो बगोदर में सड़क का होगा निर्माण
इस दौरान विधायक ने बताया कि बच्चों व खेलप्रेमियों के साथ साथ सुबह शाम सेहत के लिए टहलने वाले लोगों की सुविधा का ख्याल रखते हुए शहर के अंदर तीन मिनी स्टेडियम बनाया जाना है. यह स्टेडियम नगर विकास (15वीं वित्त) के पैसे से निर्मित होगा. विधायक ने बताया कि राज्य के 24 जिलों में से गिरिडीह पहला जिला है, जहां शहर के अंदर तीन मिनी स्टेडियम का निर्माण हो रहा है. साथ ही बताया कि तीनों स्टेडियम शहर के तीन छोर में बनाया जा रहा है, इससे पूरे शहर के लोग लाभान्वित होंगे.
समतलीकरण के साथ बनेगा गैलेरीः सदर विधायक ने बताया कि जिन स्टेडियम का निर्माण होना है, उनमें मैदान की चाहरदिवारी के साथ पवेलियन बिल्डिंग, गैलेरी बनाया जाएगा. इसके साथ साथ हाई मास्ट लाइट भी लगेगा. विधायक ने बीटी फिल्ड में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि जब वे जीते तो 20-25 बच्चे उनके पास आये और बताया कि बीटी फिल्ड में सर्कस, मीना बाजार तो कभी जादूगर का शो होता है, इससे फिल्ड खेलने लायक नहीं बचता है. बाद में उन्हें मैदान को ठीक करना पड़ता है. इस समस्या को सुनने के बाद उन्होंने साफ कहा कि बच्चों के मैदान में किसी प्रकार का आयोजन नहीं होगा और उसके बाद से यह फिल्ड सिर्फ खेल के लिए उपयोग होने लगा. विधायक ने बताया कि इस मिनी स्टेडियम में दो हाई मास्ट लाइट की व्यवस्था है लेकिन इसे चार में तब्दील करने का प्रस्ताव दिया गया है. साथ ही साथ जॉगिंग ट्रैक बनाने को भी कहा गया है.
कार्यक्रम ये रहे मौजूदः इस दौरान जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष सह झामुमो जिलाध्यक्ष संजय सिंह, उप नगर आयुक्त स्मिता कुमारी, कांग्रेस जिलाध्यक्ष धनंजय सिंह के अलावा अजीत कुमार पप्पू, विजय सिंह, बंटी सिंह, गौरव कुमार, सईद अख्तर, अभय के अलावा कई लोग मौजूद रहे.
दो सड़क का भी हुआ शिलान्यासः दूसरी तरफ सदर विधायक द्वारा पीरटांड़ में भी दो सड़कों का शिलान्यास किया गया. यहां पालगंज से खेताडाबर, रंगनिया टांड (विशनपुर) से बरवाडीह (मंडरो) सड़क की आधारशिला रखी गयी.