गांडेय, गिरिडीहः गांडेय विधायक डॉ सरफराज अहमद ने कहा कि झारखंड सरकार के एक साल का कार्यकाल काफी चुनौतीपूर्ण गुजरा है. सरकार ने सीमित संसाधन में वैश्विक महामारी कोरोना से लड़ाई में सफलतापूर्ण भूमिका निभाई है.
क्षेत्र के दौरे पर विधायक डॉ सरफराज
विधायक डॉ सरफराज अहमद सोमवार को क्षेत्र भ्रमण पर रहे. इस दौरान उन्होंने गांडेय एवं बेंगाबाद प्रखंड के कई गांवों का दौरा किया. अपने दौरे क्रम में उन्होंने गांडेय में जीसेलपीएस के कार्यक्रम में शामिल हुए. वहीं बेंगाबाद प्रखंड के मधवाडीह और आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र तराजोरी पंचायत में गरीब जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण भी किया. ग्रामीणों की ओर से विधायक का स्वागत परंपरागत तरीके से आदिवासी महिला और पुरूषों ने किया.
चुनौतियों से भरा रहा सरकार का एक साल
ईटीवी भारत से बात करते हुए बताया कि सरकार गठन के बाद से वैश्विक महामारी कोरोना का प्रकोप शुरू हो गया. जिस कारण राज्य में विकास कार्य प्रभावित हुआ. सरकार ने कोरोना काल में बेहद चुनौतिपूर्ण भूमिका निभाई है. विधायक ने कहा कि केंद्र सरकार की उपेक्षाओं के बाद भी सीमित संसाधन में सरकार ने राज्य की जनता के लिए सारी व्यवस्था की और सूबे की जनता को कोरोना काल में आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराई. उन्होंने कहा सरकार कोरोना काल में गरीबों के लिए मुफ्त अनाज के साथ साथ कोरोना से बचने के लिए आवश्यक सुविधा मुहैया करने में सफल रही है. साथ ही सरकार ने जिस प्रकार से राज्य की जनता को कोरोना काल में सुरक्षित रखने की व्यवस्था की वह मिसाल है. जिस प्रकार से प्रवासी मजदूरों को वतन वापस लाने का कार्य हेमंत सरकार ने किया है, वह प्रशंसनीय है. कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के दौरान हेमंत सरकार ने अपनी भूमिका बखूबी निभाई है.