गिरिडीह: कोरोना संक्रमण पर रोकथाम के लिए सरकार लगी हुई है. शहरी इलाके में व्यवस्था को दुरूस्त किया गया है. ग्रामीण क्षेत्र में भी लोगों को सभी सुविधाएं मिले, इस पर भी जिले के डीसी राहुल कुमार सिन्हा और एसपी सुरेंद्र कुमार झा लगे हैं.
इसी बीच उग्रवाद प्रभावित पीरटांड़ में प्रशासन ने किस तरह की व्यवस्था कर रखी है, इसकी समीक्षा सदर विधायक सुदिव्य कुमार ने की. विधायक ने इस क्षेत्र की एसडीएम प्रेमलता मुर्मू, एसडीपीओ नीरज कुमार सिंह, अंचलाधिकारी, बीडीओ, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, चिकित्सक के साथ बैठक करते हुए इस महामारी से लड़ने की योजना बनाई. वहीं, क्वारंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया गया और सभी सुविधाओं की समीक्षा भी की गई.