बगोदर, गिरिडीह: बगोदर प्रखंड क्षेत्र के अनुसूचित जाति के किसानों को भारतीय कृषि जैव प्रौद्योगिकी संस्थान रांची के द्वारा उपलब्ध कराए गए कृषि उपकरण यंत्रों का बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह ने रविवार को जायजा लिया. उन्होंने कहा कि कृषि उपकरण यंत्र से किसानों को खेतीबाड़ी करने में सुविधा मिलेगी. इस मौके पर सीओ आशुतोष कुमार ओझा भी उपस्थित थे. विधायक ने कृषि उपकरण यंत्र उपलब्ध कराने वाले रांची के संस्थान की प्रशंसा की है.
ये भी पढ़ें: झारखंड में शनिवार को मिले 62 कोरोना पॉजिटिव, 12 लोगों की मौत, राज्य में कुल 2027 कोरोना मरीज
बता दें कि प्रखंड क्षेत्र के दस किसान समूहों के बीच अनुसूचित जाति उप योजना के अंतर्गत भारतीय कृषि जैव प्रौद्योगिकी संस्थान रांची के द्वारा शनिवार को कृषि उपकरण यंत्र मुहैया कराए गए थे. इसके बाद कृषि उपकरण के सभी यंत्र देर रात बगोदर लाए गए थे. रविवार को किसान समूहों को कृषि उपकरण यंत्र मुहैया करा दिए गए. एक समूह में 15 किसान शामिल हैं. किसानों को कृषि उपकरण यंत्र मुहैया कराने में हजारीबाग विश्व विद्यालय के रिसर्च स्कोलर छात्र अभिषेक कुमार की मुख्य भूमिका रही है. इस मौके पर भाकपा माले नेता परमेश्वर महतो, पवन महतो, पूरन कुमार महतो आदि उपस्थित थे.
शनिवार को बांटे गए थे यंत्र
भारतीय कृषि जैव प्रौद्योगिकी संस्थान रांची के तत्वावधान में बगोदर प्रखंड क्षेत्र के अनुसूचित जाति के किसानों के बीच कृषि उपकरण यंत्र का वितरण शनिवार को किया गया. अनुसूचित जाति उप योजना के अंतर्गत प्रखंड क्षेत्र के दस किसान समूहों के बीच संस्थान के द्वारा 25 लाख के कृषि उपकरण यंत्र मुहैया कराए गए. संस्थान के रांची स्थित कार्यालय के कैंपस में प्रति समूह को 15 एचपी का एक-एक पावर टीलर, केजुअल, पांच एचपी का मोटर पंप सेट आदि का वितरण किया गया. इसका मुख्य उद्देश्य किसानों की आमदनी बढ़ाने के साथ आधुनिक तरीके से खेती करने के लिए उन्हें प्रेरित और जागरूक करना है. किसानों के समूह को लेकर हजारीबाग विश्व विद्यालय के स्कोलर छात्र अभिषेक कुमार और भाकपा माले नेता पवन कुमार महतो शनिवार को रांची लेकर पहुंचे थे.