झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

अस्पताल की कुव्यवस्था को देखकर भड़के विधायक, अस्पताल प्रशासन को लगाई फटकार - MLA rebukes hospital management in Giridih

गिरिडीह के विधायक सुदिव्य कुमार सोनू मरीजों की शिकायत के बाद सदर अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने वहां की व्यवस्था को देखकर अस्पताल प्रशासन की जमकर क्लास लगाई. उन्होंने अस्पताल में बेहतर व्यवस्था बहाल करने के लिए सीएस को चेतावनी दी.

MLA reprimands Sadar Hospital administration in giridih
अस्पताल की कुव्यवस्था को देखकर भड़के विधायक

By

Published : Dec 26, 2019, 6:29 AM IST

गिरिडीह: जिले के नवनिर्वाचित विधायक सुदिव्य कुमार सोनू सदर अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने अस्पताल की बदतर स्थिति को देखने के बाद वहां मौजूद डॉक्टरों की जमकर क्लास लगाई. विधायक ने मौके पर सिविल सर्जन से भी फोन पर बात की और अस्पताल की व्यवस्था में सुधार लाने को कहा.

देखें पूरी खबर

विधायक ने अस्पताल में कई मरीजों और उनके परिजनों से बातचीत की और उनका हाल चाल जाना. इस दौरान उन्होंने कई वार्डो का भी निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान अस्पताल में इलाजरत मरीजों ने विधायक को अस्पताल प्रशासन के बारे में कई शिकायतें की, जिसके बाद विधायक ने डॉक्टरों को साफ लहजे में कहा कि इलाज में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, अस्पताल जनता के इलाज के लिए बना है.

इसे भी पढ़ें:-बीजेपी ने जनता को दिए थे जख्म, जेएमएम उन जख्मों पर लगाएगी मरहम: सुदिव्य कुमार

दरअसल पीरटांड़ प्रखंड के दुबेडीह निवासी बालेश्वर सोरेन सड़क हादसे में घायल हो गए थे, जिसके उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, लेकिन अस्पताल प्रशासन ने एक्स-रे की व्यवस्था नहीं होने की बात कहकर उसे पीएमसीएच धनबाद जाने को कहा. बालेश्वर के परिजनों ने इसकी सूचना झामुमो विधायक को दे दी, जिसके बाद विधायक मौके पर पहुंचे और अस्पताल प्रशासन को फटकार लगाई. विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने मरीजों की बेहतर इलाज सदर अस्पताल में ही करने का निर्देश दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details