झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीहः इंटर साइंस स्टेट टॉपर से मिले विधायक, दी शुभकामनाएं

झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने बारहवीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित किया. इसमें इंटर साइंस में सरिया के अमित कुमार ने राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया. इस कामयाबी के लिए विधायक विनोद कुमार सिंह ने बधाई दी.

इंटर साइंस स्टेट टॉपर
इंटर साइंस स्टेट टॉपर

By

Published : Jul 18, 2020, 5:36 PM IST


बगोदर, गिरिडीह:जिले के सरिया प्रखंड के छात्र अमित कुमार इंटर साइंस में स्टेट टॉपर बना है. उसकी इस कामयाबी से जिले के लोग गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. उसकी इस कामयाबी के लिए बधाई देने वालों का तांता लगा रहा. इसी कड़ी में बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह भी शनिवार को अमित कुमार के घर पहुंचे एवं उसे इस कामयाबी के लिए बधाई दिए. साथ ही भविष्य में और कामयाब होने की कामना की.

शुक्रवार को झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने बारहवीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित किया. इसमें इंटर साइंस में सरिया के अमित कुमार ने राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है. परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद परिवार सहित क्षेत्र में उत्साह का माहौल है. स्टेट टॉपर अमित कुमार ने कहा कि कड़ी मेहनत और लगन से किसी भी ऊंचाई को छुआ जा सकता है.

यह भी पढ़ेंःयूएन की 75वीं वर्षगांठ : प्रधानमंत्री बोले- महामारी ने दिए पुनर्जन्म और सुधार के नये अवसर

उसने कहा कि परिवार में शुरू से ही शिक्षा के प्रति निष्ठा है. यही वजह है कि आज उसने इस मुकाम को छुआ है. उसने बताया कि 2018 में उसने मैट्रिक की परीक्षा नेतरहाट विद्यालय से दी थी, जिसमें वह झारखंड में दूसरा स्टेट टॉपर रहा. उस समय से ही मन में एक कसक राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त करने की थी, जो आज पूरा हो गई. उसका सपना है कि आईआईटी से इंजीनियरिंग में भी अच्छा मुकाम हासिल करे. इंजीनियरिंग के बाद उसका लक्ष्य यूपीएससी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details