गिरिडीह: रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक ममता देवी शुक्रवार को कार्यकर्ताओं के साथ बगोदर प्रखंड के बेको स्थित सोना पहाड़ी मंदिर पहुंची और पूजा अर्चना की. इस दौरान उन्होंने विश्व को कोरोना मुक्त और कोरोना संक्रमण के बाद अस्वस्थ्य चल रहे शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के जल्द स्वस्थ होने की कामना की.
विधायक ममता देवी ने की पहाड़ी मंदिर में पूजा अर्चना, शिक्षा मंत्री के जल्द स्वस्थ होने की कामना की - सोना पहाड़ी मंदिर
विधायक ममता देवी ने कार्यकर्ताओं के साथ बगोदर प्रखंड के बेको स्थित सोना पहाड़ी मंदिर में पूजा अर्चना की. इस दौरान उन्होंने माता रानी से विश्व को कोरोना मुक्त और अस्वस्थ्य चल रहे शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के जल्द स्वस्थ होने की कामना की.
इसे भी पढे़ं:गिरिडीह: समेकित खेती कर मिसाल पेश कर रहे किसान, कम संसाधनों से कृषि क्षेत्र में जुटे हैं लोग
विधायक ममता देवी के साथ उनके सैकड़ों समर्थक भी पूजा अर्चना के लिए पहुंचे थे. मौके पर विधायक ममता देवी ने कहा कि शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो जल्द स्वस्थ हों और राज्य सहित देश कोरोना संक्रमण खत्म हो इसकी कामना भगवान से की है, साथ ही उन्होंने माता रानी से खुशहाल झारखंड की कामना की. मौके पर मौजूद युवा झामुमो युवा नेता नीतीश पटेल, बजरंग महतो, प्रदीप महतो, अमित महतो, गौरी शंकर महतो, सुधीर मंगलेश, मानिक पटेल, कमलेश महतो समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे.