गिरिडीहःबगोदर प्रखंड के धरगुल्ली मोड़ से धरगुल्ली गांव को जोड़ने वाली और अटका बैंक मोड़ से बूढ़ाजांच गांव को जोड़ने वाली सड़क जर्जर हो चुकी है, लेकिन स्थानीय विधायक की पहल से सड़क बहुत जल्द चकाचक हो जाएगी.
बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह ने गुरुवार को दोनों सड़क के मरम्मती कार्य का शिलान्यास किया. इसके लिए 2 करोड़ 60 लाख का फंड भी जारी कर दिया गया है. विधायक ने बताया कि जर्जर हो चुकी सड़कों का निर्माण होने से ग्रामीणों को आवागमन में सुविधा मिलेगी. उन्होंने बताया कि बगोदर प्रखंड क्षेत्र के अन्य जर्जर हो चुके सड़कों का भी मरम्मत बहुत जल्द किया जाएगा.