गिरिडीहः बगोदर प्रखंड के जीटी रोड़ औंरा मोड़ से दामा गांव को जोड़ने वाले जर्जर सड़क की मरम्मत जल्द ही की जाएगी. राज्य संपोषित योजना से लगभग 75 लाख की लागत से तीन किमी तक रोड़ की मरम्मती का कार्य जल्द ही शुरु की जाएगी.
बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह ने शनिवार को रोड मरम्मत, निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि यह रोड काफी जर्जर हो गया था, जिसके कारण ग्रामीणों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही थी. ग्रामीणों की सुविधा को देखते हुए रोड मरम्मत कार्य की स्वीकृति हुई है.