झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

MLA Laid Foundation Stone: बगोदर के हेसला में 50 लाख की लागत से पुलिया का होगा निर्माण, विधायक विनोद कुमार सिंह ने किया शिलान्यास

गिरिडीह के हेसला में भेडधरवा नाला पर एक स्पैन की पुलिया और 170 मीटर गार्डवाल का निर्माण किया जाएगा. जिसका शिलान्यास मंगलवार को विधायक विनोद कुमार सिंह ने किया. उन्होंने कहा कि 50 लाख की लागत से पुलिया और गार्डवाल का निर्माण किया जाएगा. वहीं पुलिया निर्माण का शिलान्यास होने पर ग्रामीणों ने हर्ष जताया है.

http://10.10.50.75//jharkhand/07-February-2023/jh-gir-02-silanyas-vis-jhc10019_07022023134735_0702f_1675757855_530.jpg
MLA Vinod Kumar Singh Laying Foundation Stone For Culvert

By

Published : Feb 7, 2023, 3:57 PM IST

गिरिडीह:जिले के बगोदर प्रखंड के हेसला में 50 लाख रुपए की लागत से पुलिया और गार्डवाल का निर्माण कराया जाएगा. विधायक विनोद कुमार सिंह के प्रयास से निर्माण कार्य की स्वीकृति मिली है. विशेष केंद्रीय सहायता मद से पंचायत के भेडधरवा नाला पर 50 लाख रुपए की लागत से एक स्पैन की पुलिया और 170 मीटर गार्डवाल का निर्माण किया जाएगा. विधायक विनोद कुमार सिंह ने मंगलवार को निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. पुलिया निर्माण कार्य का शिलान्यास होने से ग्रामीणों में खुशी है.

ये भी पढे़ं-गिरिडीह के गांडेय प्रखंड में आठ करोड़ की लागत से दो पुल का होगा निर्माण, दर्जनों गांव के लोगों की परेशानी होगी दूर

पुलिया का निर्माण होने से ग्रामीणों को आवागमन में होगी सहूलियतः इस मौके पर ग्रामीणों ने कहा कि पुलिया बन जाने से आवागमन करने में सुविधा होगी. पुलिया के अभाव में नाला होकर आवागमन करने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इधर, मौके पर विधायक विनोद कुमार सिंह ने कहा कि ग्रामीणों के द्वारा यहां पुलिया निर्माण की मांग लंबे समय से की जा रही थी. मैंने ग्रामीणों को आश्वस्त किया था कि पुलिया के साथ सड़क की भी मरम्मत करायी जाएगी, लेकिन ग्रामीणों की मांग यह थी कि पहले पुलिया का निर्माण हो जाए फिर सड़क की मरम्मत बाद में भी होगी तो कोई दिक्कत नहीं है.

सड़क मरम्मत कार्य के लिए विधायक करेंगे पहलःविधायक विनोद कुमार सिंह ने कहा कि पुलिया निर्माण कार्य तो शीघ्र शुरु हो जाएगा. वहीं आगे सड़क मरम्मत कार्य के लिए स्वीकृति दिलाने का प्रयास करेंगे. विधायक ने कहा कि पुलिया का निर्माण होने से ग्रामीणों को आवागमन करने में सहूलियत होगी. उन्होंने संवेदक से कहा कि यथाशीघ्र पुलिया निर्माण कार्य को पूरा करें.

इस मौके पर ये थे मौजूदः मौके पर जिला परिषद उपाध्यक्ष छोटेलाल यादव, प्रमुख आशा राज, उप प्रमुख हरेन्द्र सिंह, मुखिया रामचंद्र यादव, मुखिया संघ की अध्यक्ष सरिता साव, पंचायत समिति सदस्य सिफा एहसान, पूर्व प्रमुख मुस्ताक अंसारी, भाकपा माले नेता संदीप जायसवाल, रामेश्वर यादव, पुरन कुमार महतो, सामाजिक कार्यकर्ताओं में अमजद खान, मिथिलेश यादव, संतोष महतो, संवेदक उमेश मंडल आदि उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details