डुमरी, गिरिडीह:जिले के डुमरी प्रखंड के उतराखंड क्षेत्र के चंदनाडीह गांव में डुमरी विधायक जगरनाथ महतो ने झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के विद्युत शक्ति उपकेंद्र का उद्घाटन किया. कार्यक्रम में विभाग के अधीक्षण अभियंता बीसी पाल, कार्यापालक अभिंयता अनूप कुमार बिहारी, अभय कुमार, संजीव कुमार, सहायक अभियंता एसके बख्शी, उदय केशरी उपस्थित थे.
पांच वर्ष पहले हुआ था शिलान्यास
उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता जिप सदस्य भोला सिंह और संचालन पुर्व मुखिया कमलपाति मंडल ने किया. उदघाटन समारोह में उपस्थित लोगों को सबांधित करते हुए विधायक ने कहा मैंने इस पावर सब स्टेशन का शिलान्यास पांच वर्ष पहले हेमंत सोरेन की सरकार के कार्याकल में किया था और आज इस सरकार के कार्यकाल में इसका उद्घाटन भी कर रहा हूं. यहा से उत्तराखंड के ससरखो, नगाबाद, खुदीसार, जीतकुंडी, जरीडीह, बड़की बेरगी, सुईयाडीह, परसाबेंडा, कल्हाबार सहित 9 पंचायत के 68 गांवों को बिजली मिलेगी.