झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कई जिले के डीसी और एसपी भ्रष्टाचार में लिप्त, सुधर जाएं वरना होगी कार्रवाई: डॉ. इरफान अंसारी - विस पुस्तकालय समिति की बैठक

जामताड़ा के विधायक डॉ. इरफान अंसारी ने अपने सरकार के कई अधिकारियों पर भ्रष्टाचार में लिप्त होने का आरोप लगाया है. विधायक ने कहा कि कांग्रेस और जेएमएम के कार्यकर्ताओं की बात पदाधिकारी नहीं सुनेंगें, तो उनपर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि अधिकारी सुधार जाएं, सरकार की बदनामी बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

MLA Irfan Ansari accused many officials of corruption in giridih
कांग्रेस की बैठक

By

Published : Jan 30, 2021, 3:25 AM IST

गिरिडीह: जामताड़ा के विधायक डॉ इरफान अंसारी विस पुस्तकालय समिति की बैठक में गिरिडीह पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत की, जिसमें उन्होंने राज्य के कई अधिकारियों पर सवालिया निशान उठाया है. उन्होंने कहा है कि राज्य के कई जिलों में अभी भी भ्रष्ट अफसर जमे हैं, कई जिलों के डीसी और एसपी भी भ्रष्ट हैं, भ्रष्ट अफसरों के खिलाफ शिकायत मिलेगी तो कार्रवाई होगी, चाहे वह डीसी हो या एसपी.

विधायक का कई अधिकारियों पर आरोप



पदाधिकारियों को सुधरने की चेतावनी
विधायक ने कहा कि कांग्रेस और जेएमएम के कार्यकर्ताओं की बात जो पदाधिकारी नहीं सुनेंगें, उनपर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि अधिकारी सुधार जाएं, सरकार की बदनामी बर्दाश्त नहीं की जाएगी.



लालू को सताया जा रहा है-विधायक
वहीं राजद सुप्रीमो लालू यादव के मामले में विधायक ने कहा कि बड़े-बड़े घोटालेबाजों में से नीरव मोदी, विजय माल्या जैसे लोग घोटाला कर विदेशों में घूम रहे है, वहीं लालू यादव को प्रताड़ित किया जा रहा है, लालू यादव आज बीजेपी में होते तो रिहा हो जाते.

इसे भी पढे़ं: भाकपा माले ने की लालू यादव रिहाई न्याय मंच बनाने की घोषणा, 10 फरवरी से शुरू होगा आंदोलन

विधायक ने कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक

पत्रकारों से बातचीत के बाद डॉ इरफान ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की, जिसमें संगठन की मजबूती को लकेर चर्चा की गई. उन्होने पदाधिकारियों को एकजुट होकर पार्टी को मजबूत करने को कहा. बैठक में जिलाध्यक्ष नरेश वर्मा, जमुआ विस प्रभारी सतीश केडिया, जिला उपाध्यक्ष अजय कुमार सिन्हा मन्टू, मंजू कुमारी, उपेंद्र प्रसाद सिंह, अशोक विश्वकर्मा, ऋषिकेश मिश्रा समेत कई कांग्रेसी मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details