गिरिडीहः जिला का पूर्वांचल इलाका प्रदूषण की जद में है. यहां पर संचालित कई फैक्ट्रियों की लापरवाही का खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है. इसे लेकर स्थानीय विधायक सुदिव्य कुमार ने गंभीरता से पहल की है. विधायक के पहल पर सोमवार को राज्य स्तरीय कमिटी गिरिडीह पहुंची. टीम में राज्य उद्योग विभाग रांची के निदेशक, प्रदूषण विभाग हजारीबाग के रीजनल अफसर, डीएफओ, एडिशनल कलेक्टर और संबंधित विभाग के अफसरों की टीम विधायक सुदिव्य कुमार सोनू के साथ सभी स्पंज प्लांट और आस पास के इलाकों का दौरा किया.
प्रदूषण की जांचः विधायक के साथ अधिकारियों ने किया फैक्ट्रियों का मुआयना - प्रदूषण समाचार
गिरिडीह के औद्योगिक इलाके में बढ़ते प्रदूषण की जांच तेज हो गई है. इसको लेकर जांच अधिकारियों की टीम ने कई फैक्ट्रियों का जायजा लिया. उन्होंने स्थानीय विधायक के साथ कई फैक्ट्रियों का निरीक्षण किया.
इसे भी पढ़ें- दोनों बच्चों की हत्या के बाद मां ने लगाई फांसी!, जांच में जुटी जमुई पुलिस
इस दौरान फैक्ट्रियों में चलनेवाले सभी तरह के प्रदूषण से संबंधित मशीनों का मुआयना किया. जांच के बाद अधिकारियों ने कहा कि एक विस्तृत रिपोर्ट राज्य सरकार और केंद्र सरकार के संबंधित विभाग को भेजकर प्रदूषण की रोकथाम के लिए एक गाइडलाइन और सभी नियम के कंप्लायंस के लिए कड़े कानूनी कार्रवाई करने पर बल दिया जाएगा. विधायक ने कहा कि क्षेत्र को प्रदूषण मुक्त करने का पूरा प्रयास है. सभी को नियमों का पालन करना होगा.