झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

प्रदूषण की जांचः विधायक के साथ अधिकारियों ने किया फैक्ट्रियों का मुआयना

गिरिडीह के औद्योगिक इलाके में बढ़ते प्रदूषण की जांच तेज हो गई है. इसको लेकर जांच अधिकारियों की टीम ने कई फैक्ट्रियों का जायजा लिया. उन्होंने स्थानीय विधायक के साथ कई फैक्ट्रियों का निरीक्षण किया.

MLA and officials inspect factories regarding pollution in giridih
फैक्ट्रियों का मुआयना

By

Published : Feb 3, 2021, 3:22 AM IST

Updated : Feb 3, 2021, 4:43 AM IST

गिरिडीहः जिला का पूर्वांचल इलाका प्रदूषण की जद में है. यहां पर संचालित कई फैक्ट्रियों की लापरवाही का खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है. इसे लेकर स्थानीय विधायक सुदिव्य कुमार ने गंभीरता से पहल की है. विधायक के पहल पर सोमवार को राज्य स्तरीय कमिटी गिरिडीह पहुंची. टीम में राज्य उद्योग विभाग रांची के निदेशक, प्रदूषण विभाग हजारीबाग के रीजनल अफसर, डीएफओ, एडिशनल कलेक्टर और संबंधित विभाग के अफसरों की टीम विधायक सुदिव्य कुमार सोनू के साथ सभी स्पंज प्लांट और आस पास के इलाकों का दौरा किया.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें- दोनों बच्चों की हत्या के बाद मां ने लगाई फांसी!, जांच में जुटी जमुई पुलिस

इस दौरान फैक्ट्रियों में चलनेवाले सभी तरह के प्रदूषण से संबंधित मशीनों का मुआयना किया. जांच के बाद अधिकारियों ने कहा कि एक विस्तृत रिपोर्ट राज्य सरकार और केंद्र सरकार के संबंधित विभाग को भेजकर प्रदूषण की रोकथाम के लिए एक गाइडलाइन और सभी नियम के कंप्लायंस के लिए कड़े कानूनी कार्रवाई करने पर बल दिया जाएगा. विधायक ने कहा कि क्षेत्र को प्रदूषण मुक्त करने का पूरा प्रयास है. सभी को नियमों का पालन करना होगा.

Last Updated : Feb 3, 2021, 4:43 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details