गिरिडीहः ऑल इंडिया चन्द्रवंशी युवा संगठन ने गिरिडीह में कार्यक्रम का आयोजन किया. इस दौरान संगठन के द्वारा विशाल शोभा यात्रा निकाली गई तो विवाह भवन में मिलन समारोह वहीं पपरवाटांड़ के समीप माथाडीह रोड में जरासंध स्मृति भवन का शिलान्यास भी किया गया. भवन का शिलान्यास गिरिडीह के विधायक सुदिव्य कुमार ने किया. इस दौरान विधायक ने कहा कि लोगों के सहयोग से इस भवन का निर्माण होगा. आने वाले दिनों में समाज की एकता, एकजुटता इस समाज को और भी मजबूत बनाये.
एक मंच पर राजनीति के धुर विरोधीः इससे पहले विवाह भवन में आयोजित कार्यक्रम में गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार के साथ पूर्व विधायक निर्भय कुमार शाहबादी शामिल हुए. दोनों एक स्थान पर बैठे. दोनों ने एक दूसरे को बुके भी दिया लेकिन बातचीत सिर्फ औपचारिकता ही रही. इस दौरान मंच को सम्बोधित करते हुए पूर्व विधायक निर्भय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आत्मनिर्भर भारत बनाने में जुटे हैं. वोकल फॉर लोकल पर पीएम का पूरा ध्यान है और चन्द्रवंशी समाज इसमें अगुवा की भूमिका निभा रहे हैं. राजनीति के धुर विरोधियों के एक कार्यक्रम में एक ही मंच पर आना चर्चा का विषय बना हुआ है.
कार्यक्रम में ये लोग रहे मौजूदः इससे पहले संगठन के द्वारा मगध सम्राट महाराज जरासंध का 5026 महोत्सव पर रविवार को जरासंध चौक स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रमोद सिंह, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित राजन, प्रदेश संयोजक भीम रवानी, जिला अध्यक्ष संजय चंद्रवंशी, वार्ड पार्षद अशोक राम, शिवनंदन प्रसाद, दीपक चंद्रवंशी, मुख्य सहयोगी अजीत सिंह पप्पू, दिनेश राम, बबलू रवानी, विकास चंद्रवंशी, मिथुन चंद्रवंशी, मंटू रवानी, प्रदोष कुमार, अभय सिंह, राहुल कुमार, विजय रवानी, सुनील कुमार, राष्ट्रीय सचिव संजू देवी, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष गुड़िया देवी, रूपा देवी बेबी देवी सहित समाज के कई लोग मौजूद रहे. भीम रवानी ने बताया कि जरासंध भवन निर्माण को लेकर विधायक सुदिव्य कुमार ने घोषणा की थी, इसको लेकर रविवार को उन्होंने शिलान्यास किया है, जल्द ही यह भवन बनकर तैयार हो जाएगा.