गिरिडीह: सदर विधायक सुदिव्य कुमार और डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने मंगलवार को सर जेसी बोस संग्रहालय सह पुस्तकालय भवन का निरीक्षण किया. उन्होंने स्व. बोस के बनाए गए वैज्ञानिक मॉडलों को देखा, जिसकी खराब स्थिति और रख-रखाव में कमी पर विधायक ने केयरटेकर के साथ-साथ जिला शिक्षा अधीक्षक को साफ कहा कि तीन दिनों के अंदर साफ सफाई कराई जाए, साथ ही जहां पेंटिंग होना है उसे जल्द पूरा किया जाए.
सर जेसी बोस संग्रहालय का विधायक और डीसी ने किया निरीक्षण, व्यवस्था सुधारने का दिया निर्देश - Library building inspection
गिरिडीह स्थित सर जेसी बोस के संग्रहालय सह पुस्तकालय की व्यवस्था को दुरुस्त किया जाएगा. इसे लेकर स्थानीय विधायक और डीसी ने अधिकारियों को विशेष निर्देश दिए. मंगलवार को विधायक और डीसी ने जेसी बोस संग्रहालय का निरीक्षण कर पूरी स्थिति की जानकारी ली.
![सर जेसी बोस संग्रहालय का विधायक और डीसी ने किया निरीक्षण, व्यवस्था सुधारने का दिया निर्देश MLA and DC inspected Sir Jesse Bose Museum in giridih](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9886948-996-9886948-1608029609905.jpg)
पचंबा गर्ल्स हाई स्कूल के बहुरेंगे दिन
डीसी के साथ विधायक ने पचंबा स्थित गर्ल्स हाई स्कूल भी पहुंचे. विद्यालय के भवन को तोड़कर उस जगह पर क्लास रूम और ऑडिटोरियम सहित कई संभावित योजनाओं पर उन्होंने चर्चा की, साथ ही विद्यालय के सामने की सड़क पर और खेल के मैदान में लाइट लगाने और शौचालय सहित शेड बनाने पर बात की. उन्होंने कहा कि इस स्कूल को मॉडल स्कूल के तौर पर विकसित किया जाएगा. इस दौरान जेमीमा जिलाध्यक्ष संजय सिंह के अलावा गौरव कुमार, अभय सिंह, गोपाल शर्मा, प्रदोष कुमार, प्रभाकर सिन्हा और रामजी यादव मौजूद थे.
इसे भी पढे़ं:गिरिडीह में स्कॉर्पियो चालक की अपराधियों ने की थी निर्मम हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार
बैंकर्स और नाबार्ड संग बैठक
उपायुक्त और विधायक ने बैंकर्स और नाबार्ड के साथ भी बैठक की. विधायक ने सभी बैंक अधिकारियों से शाखाओं में लगनेवाले ग्राहकों की लाइन का हवाला देते हुए इस समस्या के समाधान के लिए प्रयास करने को कहा, साथ ही नाबार्ड से गिरिडीह पूर्वांचल के 7 पंचायत जो कि प्रदूषण से सबसे ज्यादा प्रभावित है, वहां सभी खाली जगहों पर पौधरोपण और प्रदूषण कम करने के लिए योजना को क्रियान्वित करने को कहा है.