जमुआ, गिरिडीहःबिहार में जातीय जनगणना (Caste census in Bihar) शुरू हो चुकी है. अब झारखण्ड में भी जाति आधारित जनगणना करने की मांग उठने लगी है. बड़कागांव से कांग्रेस की विधायक अंबा प्रसाद ने जाति आधारित जनगणना का समर्थन किया है. उन्होंने कहा है कि राज्य में जातीय जनगणना करवाने में लिए सभी विधायकों से हस्ताक्षर कराकर अपने लेटर हेड में सीएम को पत्र दिया है.
बिहार की तरह झारखंड में भी हो जातीय जनगणना, OBC को भी मिले न्याय: अंबा प्रसाद - कोडरमा के पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष
बिहार में जातीय जनगणना (Caste census in Bihar) शुरू हो चुकी है. इसका असर पड़ोसी राज्य झारखंड में भी दिखने लगा है. अब झारखंड में जातीय जनगणना की मांग उठने लगी है. बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद ने कहा कि मुख्यमंत्री से मांग की हैं, ताकि ओबीसी को इंसाफ मिल सके.
![बिहार की तरह झारखंड में भी हो जातीय जनगणना, OBC को भी मिले न्याय: अंबा प्रसाद MLA Amba Prasas](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-17434153-thumbnail-3x2-gir.jpg)
यह भी पढ़ेंःहजारीबाग: युवा साहू समाज ने किया पौधा रोपण, पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प
अंबा प्रसाद ने कहा कि जातीय जनगणना होने से सभी वर्गों को न्याय मिल सकेगा और राज्य आगे बढ़ेगा. अंबा प्रसाद देवरी प्रखंड के चितरोकुरहा में साहू समाज की ओर से आयोजित द्वितीय सम्मेलन में कही. उन्होंने कहा कि अभी आरक्षण से कई वर्ग वंचित हैं. जातीय जनगणना से उन्हें भी फायदा मिलेगा. विधायक अंबा ने कहा कि जब से झारखंड बना है, तब से ओबीसी को न्याय से वंचित किया गया है. ओबीसी वर्ग के लोगों की हालत काफी खराब है. इस मामले में सड़क से सदन तक लेकर जाना पड़े तो जायेंगे. उन्होंने कहा कि आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक रूप से आगे बढ़ने के लिए समाज को एकजुट होना होगा. झारखंड के ओबीसी समाज में सबसे बड़ी आबादी साहू समाज की है. लेकिन राजनीतिक भागीदारी में कुछ लोग ही सक्रिय हैं. उन्होंने कहा कि साहू समाज को दहेज प्रथा और नशापान जैसी बुराइयों से दूरी बनानी होगी.
कोडरमा के पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष शालिनी गुप्ता ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में राजनीतिक भागीदारी को मजबूत करना है. उन्होंने कहा कि एकजुट होकर सांस्कृतिक और सामाजिक गतिविधियों को संचालित करना होगा. इसके बाद राजनीतिक भागीदारी सुनिश्चित कर समाज के लोगो की मदद करनी होगी. उन्होंने कहा कि चुनाव के समय कुछ लोग रांची और दिल्ली से आकर अपने झंडे का रंग दिखाने लगते हैं. ऐसे लोगों की बातों में आकर समाज को नुकसान नही पहुंचाए. लोगों के बीच रहने वाले को राजनीतिक रूप से मजबूत करें.
कार्यक्रम के दौरान नशामुक्त समाज बनाने का संकल्प लिया गया. साथ ही साथ समाज के बच्चों को शिक्षित बनाने, पंचायत चुनाव, विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव में एकता का परिचय देने, पंचायतों में समाज का भवन बनाने पर जोर दिया गया. सम्मेलन में कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष उमाचरण साहू, जिलाध्यक्ष बालगोविंद साहू, कोडरमा के जिलाध्यक्ष भीम साहू, मुखिया शिवनाथ साहू, प्रखंड अध्यक्ष छोटू साहू, देवेंद्र गुप्ता, संजय साव, श्यामसुंदर साव, मनोज साव, टिंकू साव महिला मोर्चा की मंजू देवी, राखी देवी, ममता देवी आदि ने लोगों ने अपने विचार व्यक्त किए.