झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीह में रहस्यमय ढंग से लापता बच्ची बरामद, छानबीन में जुटी पुलिस

गिरिडीह में घर से लापता बच्ची मनोज मुर्मू की बेटी मनीषा कुमारी को बुधवार को पुलिस ने बरामद कर लिया है. बच्ची के पास से एक चिट्ठी भी मिली है, जिसमें छोड़ने वाले ने लिखा है कि बच्ची उसे भटकते मिली थी. उसी के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

बरामद लापता बच्ची

By

Published : Sep 12, 2019, 7:41 AM IST

गिरिडीह: जिले के ताराटांड़ थाना इलाके के गुडुमडीहा गांव निवासी मनोज मुर्मू की लापता बेटी मनीषा कुमारी नाटकीय ढंग से बुधवार की देर शाम मिल गई. बच्ची को पुलिस ने अपनी अभिरक्षा में परिजनों के साथ रखा है. बच्ची के पास से एक चिट्ठी भी मिली है.

भटकते मिली थी बच्ची
जानकारी के अनुसार बुधवार की शाम को गिरिडीह के ताराटांड़ के पास एक बच्ची रो रही थी. बच्ची को रोता देख ग्रामीणों ने इसकी सूचना ताराटांड़ थाना प्रभारी सोनू कुमार चौधरी को दी. वहीं, सूचना पाकर थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और बच्ची को थाने ले गए. बताया जाता है कि बच्ची के पास से एक चिट्ठी भी मिली है, जिसमें छोड़ने वाले ने कहा है कि बच्ची उसे भटकते मिली थी, जिसके बाद उसने उसे ताराटांड़ लाकर छोड़ दिया.

ये भी पढ़ें-नाबालिग बेटे से यूपी-बिहार में करवाता था अफीम की तस्करी, ऐसे हुआ गिरफ्तार

क्या है पूरा मामला

बता दें कि सोमवार की रात बच्ची अपनी मां के साथ अपने घर में सोयी हुई थी. अगली सुबह जब बच्ची की मां सुनिया देवी की नींद खुली तो उसने देखा कि उनकी बेटी गायब है. इसके बाद घरवालों ने गांव में चारों ओर घंटों खोजबीन की. जब कोई सुराग नहीं मिला तो परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद एसडीपीओ के साथ थाना प्रभारी अपने दलबल के साथ खोजबीन में जुट गए.

बच्ची सकुशल बरामद
एसडीपीओ जीतबाहन उरांव ने कहा कि बच्ची सकुशल बरामद कर ली गई और चिट्ठी के आधार पर सत्यता की जांच की जा रही है. एसडीपीओ का कहना है कि पड़ताल करने के बाद ही पता चलेगा कि बच्ची को कौन और किस उद्देश्य से उठाकर ले गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details