झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीह में किताब के बहाने नाबालिग छात्रा को बुलाया घर, फिर किया दुष्कर्म

गिरिडीह में एक नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. इसकी शिकायत बिरनी थाने में की गई है. आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद से फरार है. आक्रोशित ग्रामीण, आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.

कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Aug 18, 2019, 3:10 PM IST

गिरिडीहः किताब देने के बहाने 10वीं की छात्रा को घर बुलाने और उसके साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. मामला बिरनी के एक गांव का है. इसकी शिकायत परिजनों ने बिरनी थाना में की है. दुष्कर्म का आरोपी फरार है. पुलिस आरोपी की खोज में जुटी है.

वहीं, शिकायत लेकर पीड़ित परिवार के साथ ग्रामीण भी थाना पहुंचे और पुलिस से आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है. घटना के संदर्भ में पीड़िता ने बताया कि सुबह स्कूल जा रही थी, इसी बीच उसी गांव के रहने वाले आरोपी ने जरूरी किताब देने की बात कहकर उसे अपने घर ले गया और दरवाजा बंद कर दिया. इस दौरान जब उसने शोर मचाने की कोशिश की तो आरोपी ने उसका मुंह बंद कर दिया और दुष्कर्म किया. बाद में वह अपने घर पहुंची और मामले की जानकारी अपने घरवालों को दिया.

ये भी पढ़ें-रोशनी से जगमगाएगी राजधानी रांची, लगेंगे नए 20 हजार स्ट्रीट लाइट्स

इसी बीच आरोपी के घरवालों ने उसे भगा दिया. मामला एक ही समुदाय से जुड़ा होने के कारण कुछ लोगों ने पंचायत करने का भी प्रयास किया, लेकिन पंचायत में कोई भी फैसला नहीं हो सका. ऐसे में शनिवार को पीड़िता के साथ ग्रामीण थाना पहुंचे और पूरी घटना से पुलिस को अवगत कराया. मामले पर थाना प्रभारी एके मिश्रा ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. आरोपी की खोज की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details