गिरिडीह: जिले के बेंगाबाद थाना इलाके में खंडोली पिकनिक स्थल पर लगभग 40 युवकों ने लाठी और डंडा से हमला बोल दिया. उन्होंने खोमचावालों, ठेला संचालकों और कुछ सैलानियों से भी मारपीट की. उन्होंने कई स्थानों पर तोड़-फोड़ भी की. वहां मौजूद लोगों को धमकाया, जिससे पिकनिक स्थल पर भगदड़ मच गई.
घटना के घंटों बाद पुलिस मौके पर पहुंची और यहां से जा रहे सैलानियों को धमकाने लगी. जब लोग उन्हें घटना के बारे में जानकारी देने लगे तो पुलिस अधिकारियों ने उनसे लिखित शिकायत देने की सलाह दी. इस घटना के बाद लोग पुलिस की कार्यशैली से नाराज दिखे. लोगों का कहना था कि इस स्थान पर लोग अपने परिवार के साथ आते हैं, लेकिन स्थानीय पुलिस यहां सुरक्षा मुहैया नहीं कराती है. ऐसे में बदमाशों का मनोबल बढ़ना तो तय है.
इसे भी पढ़ें:-वाटरफॉल में डूबने से 1 युवक की मौत, पिकनिक मनाने कोलकाता से आया था गिरिडीह
क्या है मामला
बताया जाता है कि हर दिन की तरह सोमवार को भी खंडोली में लोगों की भीड़ थी. कई लोग परिवार के साथ पिकनिक मनाने आए थे. कुछ स्कूल के बच्चे भी यहां घूमने आए थे. तभी लगभग तीन दर्जन लोग पहुंच गए और हंगामा शुरू कर दिया. जिसने भी टोका उसे पीटा गया. लगभग 40-45 मिनट तक उपद्रवी यहां पर लोगों से मारपीट करते रहे. लोगों ने पुलिस को सूचना भी दी, लेकिन पुलिस काफी देर बाद पहुंची. तबतक उपद्रवी मौके से फरार हो गए गए थे.
पहले भी हो चुकी है तोड़फोड़
बता दे कि इस मनोरम स्थल पर पहले भी तोड़फोड़ की घटना हो चुकी है. महिलाओं और छात्राओं के साथ छेड़खानी भी होती रही है, लेकिन सख्त कार्रवाई करने से पुलिस बचती रही है.