झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

परिवार के साथ होटल गए बेंगाबाद बीडीओ संग बदसलूकी, वीडियो वायरल, माफी के बाद शांत हुआ मामला - गिरिडीह न्यूज

गिरिडीह के बेंगाबाद बीडीओ संग बदसलूकी की घटना एक होटल में घटी(Misbehavior with Bengabad BDO in giridih) है. इस घटना को लेकर काफी हंगामा हुआ है. हालांकि बाद में होटल के स्टाफ द्वारा गलती स्वीकारने तथा माफी मांगने से मामला शांत हुआ. इस घटना का वीडियो वायरल हो चुका है. हालांकि ईटीवी भारत वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

Misbehavior with Bengabad BDO in giridih
बेंगाबाद बीडीओ संग बदसलूकी

By

Published : Dec 27, 2022, 11:40 AM IST

Updated : Dec 27, 2022, 12:42 PM IST

वायरल वीडियो

गिरिडीहः परिवार के सदस्यों संग होटल पहुंचे जिले के बेंगाबाद प्रखंड विकास पदाधिकारी संग बदसलूकी की घटना घटी(Misbehavior with Bengabad BDO in giridih) है. घटना गिरिडीह-देवघर हाइवे के कर्णपुरा के पास अवस्थित होटल मिडवे ग्रीन में घटी है. घटना की जानकारी के बाद पुलिस भी पहुंची जिसके बाद बदसलूकी करने वाले होटल के कर्मियों ने बीडीओ व उनके परिवार के सदस्यों से माफी मांगी और मामला शांत हो गया. इस घटना का वीडियो सोमवार की रात को वायरल हो गया. हालांकि ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. वैसे पूरी घटना चर्चा का विषय बन गई है.



क्या है पूरा मामलाःमिली जानकारी के अनुसार 25 दिसंबर को बेंगाबाद बीडीओ सपरिवार उक्त होटल में पहुंचे. इस दिन होटल में काफी भीड़ थी. भीड़ के कारण दिया गया ऑर्डर समय पर बीडीओ मोहम्मद कयूम अंसारी की टेबल पर नहीं पहुंच सका. इसी बात को लेकर बीडीओ नाराज हुए तो खाना परोसा रहे वेटर ने बदजुबानी कर दी. बाद में हो हंगामा शुरू हो गया. मामले की जानकारी पर बेंगाबाद पुलिस भी पहुंची और स्थिति को सामान्य किया. यहां होटल के कर्मियों द्वारा बीडीओ के परिवार से माफी भी मांगी गई.

गलती मानी तो माफ कर दिया :इस संदर्भ में बीडीओ मोहम्मद कयूम से जानकारी ली गई. उन्होंने फोन पर बताया कि क्रिसमस की ड्यूटी पर वे खंडोली में थे. बाद में परिवार संग होटल मिडवे ग्रीन पहुंचे थे. यहां पर होटल कर्मी उन्हें पहचान नहीं सके और हल्की नोंकझोंक हो गई. बाद में होटल संचालक तथा कर्मियों ने माफी मांगी तो मैंने माफ कर दिया.

भीड़ के कारण स्टाफ से हो गई गलतीःइस विषय पर होटल प्रबंधन के आनंद बर्मन ने कहा कि उनके होटल में किसी के साथ दुर्व्यवहार नहीं किया जाता है. उन्होंने कहा कि दरअसल क्रिसमस के दिन काफी अधिक भीड़ थी. इस भीड़ में ही बीडीओ अपने परिवार संग पहुंचे थे. भीड़ के कारण होटल स्टाफ उन्हें पहचान नहीं सका और थोड़ी तू तू मैं मैं हो गई. बाद में कर्मियों की क्लास लगाई गई और बीडीओ व उनके परिवार से माफी मांगी गई और मामला शांत हो गया.

नहीं की गई लिखित शिकायत:इधर बेंगाबाद थाना प्रभारी शशि सिंह ने कहा कि 25 दिसंबर की देर शाम को होटल मिडवे में बीडीओ व उनके परिवार के लोग गए थे. यहां होटल स्टाफ के साथ नोंकझोंक हुई थी. रात में ही दोनों पक्ष की सकारात्मक वार्ता हो गई थी. इस विषय को लेकर बीडीओ की तरफ से लिखित शिकायत नहीं की गई. शिकायत मिलने पर कार्रवाई होगी.

Last Updated : Dec 27, 2022, 12:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details