गिरिडीह: जिले के हीरोडीह थाना क्षेत्र के रेम्बा में एक नाबालिग छात्रा की मौत हो गई. मृतक की मां तेजनी देवी ने बताया कि शुक्रवार को वह गांव स्थित मध्य विद्यालय में मध्यान्ह की भोजन बनाने गयी थी. ग्यारह बजे वह स्कूल से लौट कर आयी और बेटी से पानी मांगा. आवाज देने के बावजूद जब वह घर से नहीं निकली तब अंदर जाकर देखा तो बेटी चारपाई के नीचे मृत पड़ी थी.
मृतक की मां ने बताया कि दो दिन पहले मेरे ससुर और देवर ने मारपीट की थी और कहा था कि तुमको और तुम्हारी बेटी को मार देंगे. मुझे घर में नहीं देखकर ससुर भैरो मंडल, सास अदनी देवी, देवर टेकलाल मंडल, गोतनी ममता देवी और अन्य परिजन ने मेरी बेटी को गला दबाकर हत्या कर दी और शव को चारपाई के नीचे रख दिया.