गिरिडीहः गावां थाना क्षेत्र के माल्डा बाजार में नाबालिग से छेड़खानी का आरोपी पकड़ लिया गया है. आरोपी भी नाबालिग है. इससे उसे बाल सुधार गृह भेजा जाएगा. आरोपी के पुलिस अभिरक्षा में लिए जाने की पुष्टि गावां थाना प्रभारी पिंटू कुमार ने की है. उन्होंने कहा कि आरोपी को बाल सुधार गृह भेजा जाना है. यह भी बताया की आरोपी को उसके घर से ही अभिरक्षा में लिया गया है.
गिरफ्त में आया छेड़खानी का आरोपी, भेजा जाएगा बाल सुधार गृह - माल्डा बाजार में नाबालिग से छेड़खानी
गिरिडीह के गावां में नाबालिग लड़की संग छेड़खानी करने का आरोपी पकड़ लिया गया है. आरोपी भी नाबालिग है. इससे उसे बाल सुधार गृह भेजा जाएगा. दूसरी तरफ घटनास्थल माल्डा में शांति है, लेकिन वहां पुलिस बल तैनात है.
ये भी पढ़ें-गिरिडीह में नाबालिग से छेड़खानी के बाद बवाल, बाजार में पथराव
यहां बता दें की शनिवार की शाम को छेड़खानी की घटना घटी थी. इस घटना के बाद बवाल हो गया था. लोग उग्र हो गए थे और पथराव भी किया था. स्थिति तनावपूर्ण होते ही बाजार बंद हो गया था. इस बीच मामले की सूचना मिलते ही गावां थाना प्रभारी पिंटू कुमार दलबल के साथ पहुंचे थे. थाना प्रभारी ने काफी मशक्कत से लोगों को समझाया था. थोड़ी देर में एसडीएम धीरेन्द्र सिंह व एसडीपीओ मुकेश कुमार महतो भी पहुंचे. अधिकारियों ने पूरी स्थिति की जानकारी ली. देर रात तक अधिकारी यहीं पर डटे रहे. बाद में पुलिस ने दबिश देकर रविवार सुबह आरोपी को पकड़ लिया.
तीन दिनों से परेशान थी पीड़िताः यहां यह भी बता दें कि पीड़िता पिछले तीन दिनों से परेशान थी. उसके साथ आरोपी लगातार छेड़खानी कर रहा था. जब पीड़िता से बर्दाश्त नहीं हुआ तो उसने पूरी घटना से परिजनों को अवगत कराया. घटना कि जानकारी की बाद लोग आक्रोशित हो गए.