झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीहः नाबालिग की संदेहास्पद स्थिति में मौत, मामले में यूडी केस दर्ज

गिरिडीह जिले के निमियाघाट थाना क्षेत्र में एक 17 वर्षीय युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

जांच में जुटी पुलिस.
जांच में जुटी पुलिस.

By

Published : Jul 2, 2020, 9:17 PM IST

गिरिडीहः जिले के निमियाघाट थाना क्षेत्र के रांगामाटी में गुरुवार को एक नाबालिक लड़की की अपने घर में ही संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी. पुलिस ने मृतका के पिता के बयान पर यूडी केस दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतका को दो दिन पहले पुलिस ने एक युवक के साथ हजारीबाग से बरामद किया था.

17 वर्षीय युवती की मौत
घटना की सूचना पर डुमरी एसडीपीओ नीरज कुमार सिंह और थाना प्रभारी विकास पासवान मौके पर पहुंचे और परिजनों से घटना की जानकारी ली. घटना के संबंध में बताया जाता है कि रांगामाटी निवासी रविंद्र साव की 17 वर्षीय पुत्री की मौत हो गयी. पुलिस के समक्ष परिजनों ने बताया कि अंजू सुबह बाथरूम गयी थी और बाहर आने पर वह गिर गयी और उसकी मौत हो गयी.

इसे भी पढ़ें-गिरिडीह: वज्रपात की चपेट में आने से युवक की मौत, दो मवेशी भी मरे

पुलिस ने एक युवक को भेजा था जेल
निमियाघाट पुलिस ने दो दिन पूर्व ही अंजू कुमारी को गांव के एक युवक बबला सिंह के साथ हजारीबाग से बरामद कर किया था. इसके बाद युवक को जेल भेज दिया था और अंजू कुमारी को मेडिकल जांच और न्यायालय में बयान दर्ज कराने के लिए गिरिडीह ले गई थी. बयान दर्ज कराने के बाद पुलिस ने अंजू को उसके माता पिता के सुपुर्द कर दिया था. लड़की के पिता ने 19 जून को थाने में आवेदन देकर अपनी बेटी का गांव के ही बबला सिंह और उसके एक दोस्त मिनहाज अंसारी पर अपहरण का मामला दर्ज कराया था.

क्या कहती है पुलिस
इस संबंध में पुछे जाने पर डुमरी एसडीपीओ नीरज सिंह ने बताया कि मामला संदेहास्पद लगता है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. पुलिस हर एक बिंदुओं पर जांच कर रही है. इस मामले में फिलहाल युडी केस दर्ज कर लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details