झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

ट्रेलर की चपेट में आने से नाबालिग बच्चे की मौत, परिवार में मातम - बगोदर में नाबालिग बच्चे को ट्रेलर ने कुचला

बगोदर में रोड क्रॉस कर रहे एक नाबालिग बच्चे को ट्रेलर ने अपनी चपेट में ले लिया, जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई. घटना के बाद पुलिस ने ट्रेलर और शव को अपने कब्जे में ले लिया.

Minor child died in road accident in bagodar
ट्रेलर की चपेट में आने से नाबालिग बच्चे की मौत

By

Published : Feb 26, 2020, 12:34 PM IST

गिरिडीह: जिले के बगोदर थाना क्षेत्र में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक बच्चे की मौत हो गई. घटना के बाद कुछ देर तक आवागमन भी बाधित रहा. स्थानीय पुलिस के घटनास्थल पर पहुंचने के बाद जाम हटवाया गया. घटना के बाद से परिजनों में मातम का माहौल है.

बगोदर थाना क्षेत्र के बगोदर बाजार सांई मंदिर के पास 12 वर्षीय अभिषेक कुमार रोड़ क्रॉस कर रहा था, इसी दौरान एक ट्रेलर ने उसे अपनी चपेट में ले लिया, जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया. मृतक बगोदर थाना क्षेत्र के महिला डी का रहने वाला बताया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें:-गिरिडीह: संदेहास्पद हालत में मिला महिला का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

घटना के बाद कुछ देर तक सड़क जाम हो गया, जिससे आवाजाही बाधित हो गया, मौके पर थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह, बीडीओ रविंद कुमार, सीओ आशुतोष कुमार के पहुंचने के बाद जाम खाली करवाया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details