गिरिडीह: जिले के बगोदर थाना क्षेत्र में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक बच्चे की मौत हो गई. घटना के बाद कुछ देर तक आवागमन भी बाधित रहा. स्थानीय पुलिस के घटनास्थल पर पहुंचने के बाद जाम हटवाया गया. घटना के बाद से परिजनों में मातम का माहौल है.
बगोदर थाना क्षेत्र के बगोदर बाजार सांई मंदिर के पास 12 वर्षीय अभिषेक कुमार रोड़ क्रॉस कर रहा था, इसी दौरान एक ट्रेलर ने उसे अपनी चपेट में ले लिया, जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया. मृतक बगोदर थाना क्षेत्र के महिला डी का रहने वाला बताया जा रहा है.